आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 जून 2015

घोटाला:आम आदमी पार्टी ने की निगम को चपत लगाने वालों पर सीघ्र कार्यवाही की मांग


ए.सी.बी में आस्थाई सफाई कर्मचारियों के हाजरी वेतन और पीएफ घोटाले की शिकायत
कोटा 1 जून आम आदमी पार्टी नेता पार्षद मोहम्मद हुसैन ने सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेसल यूनिट कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कासक को कोटा नगर निगम में 1886 आस्थाई सफाई कर्मचारियों के हाजरी वेतन और पीएफ में हो रहे घोटालों की शिकायत दर्ज कराई है व इसमें लिप्त लोगों पर मुकदमा दर्ज कर सीघ्र कार्यवाही की मांग की है हुसैन ने बताया की कोटा के सभी 65 वार्डों में कार्यरत आस्थाई सफाई कर्मचारियों को 166 रूपये प्रतिदिन के अनुसार महीने में 26 रोज के 4316 रूपये निगम द्वारा नगद भुगतान ठेकेदार को किया जाता है जिसमें प्रतिमाह तीन तरह के लाखों के घोटाले अधिकारी ठेकेदारों और कुछ पार्षदों की मिलीभगत से हो रहे हैं जिसमें 1 नगद भुगतान घोटाला, इन सभी कर्मचारियों को भुगतान करने के लिए नगर निगम ठेकेदारों को चेक देती है और ठेकेदार इन्हें नगद भुगतान करता है नगद भुगतान के कारण कर्मचारियों को पुरे पैसे नहीं पहुँचते 2 पीएफ घोटाला, जो काटा तो जाता है पर सफाई कर्मचारियों के खाते ही नहीं खोले गए है तो जमा कहाँ होता है, तथा कुछ पीएफ राशी जमा तो हो रही पर किसी और के नाम से 3 कम कर्मचारी घोटाला, कागजों में तो 1886 कर्मचारी काम कर रहे है पर हकीकत यह है की मौके पर आधे कर्मचारी भी काम नहीं करते इसके बावजूद निगम पूरी लेवर का भुगतान ठेकेदारों को करता है इस तरह से आस्थाई सफाई कर्मचारियों का यह घोटाला निगम में बर्षों से हो रहा है जिसकी सही जाँच होने पर करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश होगा इसकी सिकायत हुसैन ने पूर्व में सफाई समिति की अध्यक्ष उप महापौर सुनीता व्यास को तथा तत्कालीन मुख्यकार्यकारी अधिकारी केसी मीणा को भी औगत करा कर कर्मचारियों के नाम पीएफ,व ईएसाई खाते नम्न्बर सहित की लिस्ट निकलवा कर सही गलत की जाँच कर दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी और नए सफाई ठेके में चेक द्वारा भुगतान का सुझाव भी दिया था पर मिली भगत के कारण निगम ने इस मामले में अब तक किसी पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया ना ही इस घोटाले का खुलासा हुआ और न ही नए सफाई ठेके में चेक से भुगतान देने के सुझाव को सामिल किया गया है हुसैन ने निगम पर्शाशन को चेताया की दोषियों को जल्द सजा मिले जिस से निगम के राजस्व को बचाया जा सके तथा आस्थाई सफाई कर्मचारियों को उनका हक़ मिल सके इस मौके पर सुमित विजय, निलेश अग्रवाल,ज़हीर खान,गफार पठान,सहित कई लोग मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...