आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जून 2015

दोस्तों कोटा के मुस्लिम समाजसेवकों के हौसले को सलाम

दोस्तों कोटा के मुस्लिम समाजसेवकों के हौसले को सलाम ,,कोटा की सर ज़मीन पर आगामी बाराह जून से मल्टीपर्पज इस्लामिक सेंटर की विधिवत शुरुआत हो जायेगी ,,केसरबाग प्रगती स्कूल के पास लगभग दो हज़ार फुट में निर्मित दो मंज़िली इस ईमारत में भविष्य के लिए कमसे कम चार मंज़िले बनाने का सपना है जो इंशा अल्लाह जल्द ही पूरा हो जाएगा ,,,जमात इस्लामी संस्था और कोटा के जुड़े समाजसेवकों ने होसला दिखाया और मिलजुल कर कोटा के आम मुस्लिम समाज के लिए बहु उद्देशीय एक ईमारत का निर्माण का सपना देखा जिसमे इबादत ,,मदरसा शिक्षा ,,आधुनिक शिक्षा ,,लाइब्रेरी ,,, कॅरियर गाइड सेंटर ,,,अस्पताल ,,,महमान खाना सहित सभी तरह की सुविधाये एक ही छत के नीचे हो ,,,,क़रीब डेढ़ करोड़ से निर्मित इस सपने को पूरा करने के लिए जमात इस्लामी से जुड़े पदाधिकारी ,,कारकुन के अलावा गुलशेर अहमद ,,,शकील मिर्ज़ा ,, गफ्फार मिर्ज़ा सर्वोदय ,,,ज़हूर अहमद ,,नईम फलाही ,,आबिद अंसारी सहित कई दर्जन लोगों ने होसला दिखाया और अभी वर्तमान में दो मंज़िला इमारत बनकर तैयार है ,,जिसकी इफ़्तिताह आगामी बाराह जुलाई बरोज़ जुमा को दोपहर ज़ोहर में खुसूसी इबादत के साथ की रही है ,,इस ईमारत में लाइब्रेरी ,,,,इबादत खाना ,,महिलाओं के लिए पर्दानशीं इबादतखाना ,, छात्र छात्राओं और बेरोज़गारों के लिए कॅरियर गाइड सेंटर ,,दिनी मदरसा ,,आधुनिक शिक्षा ,,,,गैर मुस्लिम समाज के लोगों को दावत देकर इस्लाम के प्रति उनकी गलत फहमिया दूर करने का केंद्र ,,,, महमान खाना ,,मीटिंग हॉल सहित कई बहुउद्देशीय योजनाये लागु की गई है ,,,यह इमारत आधी से ज़्यादा तो बन चुकी है इस इमारत को निर्मित कर कोटा वासियों के अधूरे सपने को पूरा करने वाले इन हौसले मंद लोगों को सलाम ,,,,,ख्वाहिश है के यह अधूरा सपना अधूरा ना रहकर जल्दी ही चार मंज़िल इमारत पूरी होकर तैयार हो और हर ज़रूरत एक ही छत के नीचे पूरी होने का प्रबंधन हो सके ,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...