आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जून 2015

वकीलों के मान सम्मान को अपमानित कर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

वकीलों के मान सम्मान को अपमानित कर उनसे अपने साथियों के निधन पर शोक सभा मनाने का हक़ छीनने की कोशिश करने वाले हाईकोर्ट परिपत्र के खिलाफ कोटा के वकीलों के आक्रोश और कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष रघुगोतम की दहाड़ ,,महासचिव संजीव विजय के विरोध नेतृत्व के बाद पुरे राजस्थान में इसका विरोध शुरू हो गया है ,,कोटा अभिभाषक परिषद के हौसले को सलाम करते हुए ,ख्वाजा और ब्रहम्मा मंदिर की नगरी अजमेर के वकीलों ने अंगड़ाई ली है और इस आंदोलन को पुरे राजस्थान में फैलाने के उद्देश्य से आगामी बाराह जून को सारे राजस्थान के अभिभाषक परिषद अध्यक्षों को विचार विमर्श के लिए बुलाया है ,,,,,,,,,,,,,,,,,पिछले दिनों बारकोंसिल सदस्यों की लापरवाही और निष्क्रियता की वजह से बारकोंसिल में रहकर जज बनने वाले हाईकोर्ट जजो के रहते हुए हाईकोर्ट ने वकीलों के मान सम्मान प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने वाले परिपत्र जारी किये है जिसमे वकीलों को अपने साथी की मोत पर आंसू बहाने का टाइम मुक़र्रर कर देने वाले परिरपत्र ने तो पराकाष्ठा कर दी ,,कोटा के वकीलों ने इस मामले में रघुनन्दन गौतम अध्यक्ष की अध्यक्षता में कोटा संभाग के वकीलों की एक बैठक आयोजित कर इस मामले में रोष जताते हुए कहा था के वकीलों के मान सम्मान के मामले में वकीलों की सर्वोच्च संरक्षण संस्था बार कोंसिल राजस्थान इस मामले में निष्क्रिय संस्था और डरी सहमी रही ,,वकीलों के मान सम्मान मामले में एक भी बार कोंसिल सदस्य ने आवाज़ नहीं उठाई नतीजन पुरे राजस्थान में इस संस्था के खिलाफ बगावत की आवाज़ है ,,अजमेर में आगामी बाराह जून को होने वाली इस बैठक में कोटा से रघु गौतम और संजीव विजय भी अपना पक्ष रखेंगे ,,,,इस बैठक में एक रूपये टिकिटों और स्टाम्प की कमी की किल्लत दूर करने ,,हाईकोर्ट के तुगलकी परिपत्रों के खिलाफ रणनीति बनाने ,,वकीलों को आर जे एस और ऐ डी जे नियुक्ति मामले में पारदर्शिता की योजना बनाने ,,,वकीलों के हक़ के लिए संघर्ष की नीति बनाने और बार कोंसिल के नाकारा लोगों से कैसे निपटा जाए नयी मज़बूत संस्था कैसे बने जैसे विषयों पर चर्चा होगी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...