आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जून 2015

अश्लील विडियो वायरस से होशियार

आज कल फेसबुक इस्तेमाल करने वालो के लिये उनकी टाईमलाईन पे अचानक दिखने वाले अश्लील वीडियो का आना एक चिंता का विषय बना हुआ है और बहुत बार उन्हे शर्मिन्दगी का सामना भी करना पडता है जब उनके मित्र अश्लील वीडियो उनकी टाईमलाईन पे देख सवाल करते है कि भाई यह क्या डाल रहे हो |
ऐसे हालात से अगर आप नहीं गुजरे है आप अभी तक तो आप खुश क़िस्मत है लेकिन सावधान रहे इस ही खतरनाक वायरस के शिकार आप भी हो सकते है | इस से बचने के लिये चलिये जानते है यह अश्लील विडियो क्या है और कैसे फैलते है |

आपके फेसबुक चैट के इन बॉक्स पर आपके किसी मित्र द्वारा भेजे विडियो लिंक को तुरंत क्लिक नही करे और पहले उस से पुछ ले कि इसमे क्या है क्यू कि यह लिंक एक खतरनाक वायरस भी हो सकता है। अगर यह वायरस है तो मित्र से पूछने पे कोई जवाब नही आयगा क्यू कि भेजने वाला कोई मित्र सामने मौजूद नही है |
होता यह है कि आप जब विडियो लिंक पर क्लिक करते है तो ये विडियो आपके फ्रैंड्स को टैग हो जाती हैं या चैट के इन बॉक्स से भेजे विडियो लिंक पे क्लिक करने से यह आपके टाईमलाईन पे दिखने लगती है और जब उसपे क्लिक करते है तो एक नया वेब पेज खुलता है। इस पेज पर कुछ देर तो विडियो चलता है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फ्लैश अपडेट डाउनलोड करने के लिए मैसेज दिखाई देता है | उस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते ही आपके कम्प्यूटर पर ट्रोजन नाम का वायरस आ जाता है|

इस समस्या का आसान सा समाधान ये है कि लिंक द्वारा भेजे गये किसी भी विडियो पे क्लिक मत करे और अगर कर दिया है तो फ्लैश अपडेट डाउनलोड ऑप्शन आने के पहले वापस आ जाये और उस विडियो से अपने मित्रो को अनटग करके उसे डिलीट कर दे |

अगर आप गलती से विडियो और फ्लैश अपडेट डाउनलोड लिंक पे क्लिक कर गये और ट्रोजन नाम का वायरस आपके कम्प्यूटर पर आ गया है तो YouTube Premium नामक Extensions को अपने ब्रोउझर से निकाल दे |
ध्यान रहे इस अश्लील विडियो वायरस लिंक भेजने मे आपके मित्र की कोई गलती नही बल्कि अनजाने पे विडियो और फ्लैश अपडेट डाउनलोड लिंक पे क्लिक करने से ऐसा हो गया है और आपका फेसबुक हैक भी नही हुआ है|
http://www.hamarajaunpur.com/2015/06/blog-post_9.html

लेखक- एस एम मासूम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...