आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जून 2015

आडवाणी को इमरजेंसी की आशंका, केजरीवाल ने कहा-दिल्ली में जारी है प्रयोग

फाइल फोटोः बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी।
फाइल फोटोः बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी।
नई दिल्ली. बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी ने देश में फिर से इमरजेंसी की आशंका से इनकार नहीं किया है। इस आशंका को विरोधी दलों ने आधार बना कर बीजेपी और मोदी सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आडवाणी के बयान का समर्थन करते हुए कहा, ''आडवाणी का यह कहना एकदम सही है कि देश में फिर इमरजेंसी लग सकती है। तो क्या दिल्ली में इसी का प्रयोग किया जा रहा है?'' बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में आडवाणी ने कहा है, '' भविष्य में नागरिक स्वतंत्रता के निलंबन की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।''
आडवाणी ने की इंदिरा गांधी की आलोचना
इमरजेंसी को इंदिरा गांधी और उनकी सरकार का अपराध बताते हुए आडवाणी ने कहा, “यह फिर हो सकता है, भले ही देश को संवैधानिक संरक्षण प्राप्त है। 2015 में भी पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं हैं। मैं नहीं समझता कि आपातकाल के दौर के बाद ऐसा कुछ किया गया हो जिससे मुझे यह आश्वासन मिल सके कि नागरिक स्वतंत्रता का फिर से हनन नहीं हो सकता।” हालांकि इस सीनियर बीजेपी लीडर ने ये भा कहा कि यह कोई आसानी से नहीं कर सकता… लेकिन यह फिर भी यह असंभव नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं कहना चाहता कि मूल अधिकारों और स्वतंत्रता में फिर से कटौती कर दी गई है।” हालांकि आडवाणी ने कहा कि यह संभव है कि एक आपातकाल भारत को दूसरे आपातकाल से बचा सकता है। उन्होंने जर्मनी का उदाहरण देते हुए कहा कि हिटलर के शासन की वजह से आज जर्मनी में शायद ब्रिटेन से भी ज्यादा लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरुकता है।
आडवाणी ने कहा, “इमरजेंसी के बाद चुनाव हुआ और इसमें जिस पार्टी ने इमरजेंसी थोपी थी उसकी बुरी तरह से हार हुई। यह भविष्य के शासकों के लिए डराने वाला साबित हुआ कि इसे दोहराया गया तो मुंह की खानी पड़ेगी।''
अन्ना आंदोलन के बाद निराशा
आडवाणी ने कहा, “आज मीडिया बेहद ताकतवर है लेकिन यह लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों के लिए वास्तविक प्रतिबद्धता है, इसका मुझे पता नहीं। इसकी जांच करनी चाहिए।” आडवाणी ने अन्ना आदोलन पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए आंदोलन में अन्ना के नेतृत्व में लोग लामबंद हुए। इससे उम्मीद तो पैदा हुई लेकिन यह जल्दी ही निराशा में बदल गई।
बीजेपी ने कहा- नहीं है इमरजेंसी जैसी स्थिति की संभावना
आडवाणी द्वारा भविष्य में इमरजेंसी की आशंका जताने के बाद अब बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी का कहना है कि आडवाणी किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि संस्थाओं की बात कर रहे थे। बीजेपी नेता एम.जे.अकबर ने कहा कि, ''मैं सोचता हूं कि आडवाणी जी संस्थाओं की ओर इशारा कर रहे थी उनका इशारा किसी व्यक्ति की ओर नहीं था। मैं नहीं समझता की इमरजेंसी जैसी किसी स्थिति की कोई संभावना है।'' हालांकि विरोधी दल बीजेपी की सफाई से संतुष्ट नहीं है। वे आडवाणी के इंटरव्यू को मोदी और उनकी सरकार से जोड़ कर देख रहे हैं और बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
विरोधियों ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
आडवाणी के इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद विरोधियों को बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। ‘आप’ नेता आशुतोष ने कहा है कि आडवाणी का इंटरव्यू मोदी की राजनीति पर पहला कलंक है। वह कह रहे हैं मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र सुरक्षित नहीं है, आपाताकाल ज्यादा दूर नहीं है। एक ट्वीट में आशुतोष ने कहा है कि जब मोदी को पीएम कैंडिडेट बनाया जा रहा था तो आडवाणी ने अपने ब्लॉग में मुसोलिन और हिटलर का जिक्र किया था। आडवाणी ने उस वक्त कहा था कि बीजेपी मुखर्जी, अटल, दीन दयाल उपाध्याय के आदर्शों से दूर हट गई है।
* ''आडवाणी देश के सबसे सीनियर नेताओं में से एक हैं अगर उनकी चिंता है तो सबको उस पर ध्यान देने की आवश्यकता है हम लोग तो झेल ही रहे हैं''- नीतीश कुमार
* ''आडवाणी जी के साथ ही मैं आपातकाल में बंदी रहा हूं, मैं उनसे सहमति प्रकट करता हूं कि आपातकाल की संभावना और संदर्भ आज भी मौजूद हैं, जिन कारणों से आपातकाल लगा था वे अभी समाप्त नहीं हुए हैं'' - के.सी.त्यागी, नेता, जेडीयू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...