आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जून 2015

मुसलमान की ज़िंदगी कांच की तरह साफ़ होना चाहिए

एक मुसलमान के अपने जीवन के लिए कोई ऐसा  सिद्धांत नहीं जो केवल उसे रोज़े में  पाबन्द करता हो ,,मुसलमान की ज़िंदगी कांच की तरह साफ़ होना चाहिए जो रोज़े में ही नहीं हमेशा होना चाहिए ,,रोज़े तो एक ट्रेनिंग है इस्लाम से भटके हुए लोगों को फिर से याद दिलाने के लिए इसलिए दोस्तों कभी यह ना कहो में रमज़ान में यह नहीं करता ,,वोह नहीं करता ,,जो इस्लाम के खिलाफ है जो गलत है वोह रोज़े में नहीं हो तब भी गलत है ,,झूंठ ,,फरेब ,,बेईमानी ,,मक्कारी या फिर कोई भी गुनाह हो रोज़े में ही नहीं हर रोज़ गुनाह कहलाता है ,,इसलिए केवल रोज़े में ही बुरे काम छोड़ने का बखान ना करे हमेशा अपनी ज़िंदगी को विनम्र ,,बेदाग़ ,,,,हंसमुख ,,हरदिलअज़ीज़ होने का स्वभाव ,,सत्य ,,अहिंसा ,,सत्यमेव जयते के सिद्धांत के तहत धर्मयुद्ध जेहाद ,,,,मज़लूमों के इन्साफ की लड़ाई ,,अपनी वजह से किसी को दुःख तकलीफ ना पहुंचे ,,अपने मुल्क की तरफ आँख उठाने वाले की आँख फोड़ने का जज़्बा ,,ईमानदारी ,,दयानतदारी का जज़्बा ही इस्लाम का मूल मंत्र है ,,,,,इसलिए पुरे बारह महीने ,,पूरी ज़िंदगी अमल की ज़िंदगी हो खुदा की बारगाह में सर झुकाने की तौफ़ीक़ हो इसी दुआ के साथ आपका अख्तर खान अकेला ,,,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...