मारो कितनों को मारोगे
हर बार कलम से हारोगे
तुम करते जब-जब फायर हो
साबित होता तुम कायर हो
तुम कलम के आगे टूट गए
माथे से पसीने छूट गए
खुश हो जगेंद्र को जला दिया
संदीप को चिरनींद सुला दिया
एके सैंतालीस भी ले आओ
बन चोर चालीस चले आओ
फिर भी कलम न बंद होगी
पत्रकार शक्ति बुलंद होगी
हम रक्त बीज बन जाएंगे
हम अपना शीष कटाएंगे
तुम एक जगेंद्र को मारोगे
हम शहस्त्र जगेंद्र बनाएंगे
हम गोली छाती पर खालेंगे
फिर भी अखबार निकालेंगे
न डरे है न डरेंगे खबरें तो दिखलायेंगे..
हर बार कलम से हारोगे
तुम करते जब-जब फायर हो
साबित होता तुम कायर हो
तुम कलम के आगे टूट गए
माथे से पसीने छूट गए
खुश हो जगेंद्र को जला दिया
संदीप को चिरनींद सुला दिया
एके सैंतालीस भी ले आओ
बन चोर चालीस चले आओ
फिर भी कलम न बंद होगी
पत्रकार शक्ति बुलंद होगी
हम रक्त बीज बन जाएंगे
हम अपना शीष कटाएंगे
तुम एक जगेंद्र को मारोगे
हम शहस्त्र जगेंद्र बनाएंगे
हम गोली छाती पर खालेंगे
फिर भी अखबार निकालेंगे
न डरे है न डरेंगे खबरें तो दिखलायेंगे..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)