आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 मई 2015

विश्वास पर बंटा महिला आयोग, मेंबर ने बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया इस्तीफा




नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की एक वॉलंटियर से पार्टी के नेता कुमार विश्वास के कथित रिश्तों के मामले पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा महिला आयोग मीडिया के सामने ही दो हिस्सों में बंट गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह विश्वास पर लगे आरोपों को लेकर मीडिया को जानकारी दे रही थीं। इसी दौरान आयोग की सदस्य जूही खान ने कुमार पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए आयोग की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
मीडिया ने जब जूही खान से पूछा कि उन्हें आखिर ऐसा क्यों लगता है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है? इसके जवाब में जूही खान ने कहा कि वह कुमार विश्वास को जानती हैं और वह ऐसा नहीं कर सकते। जूही खान ने यह भी कहा कि पीड़ित महिला ने भी कुमार विश्वास के ऊपर ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया है।
आप की सदस्य हैं विद्रोह करने वाली मेंबर
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंगामा होने के बाद आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने जूही से पूछा कि वे विश्वास के बेकसूर होने का दावा आम आदमी पार्टी की सदस्य होने के नाते कर रही हैं या बतौर आयोग की सदस्य? बरखा शुक्ला सिंह ने आरोप लगाया कि आप की सदस्य होने की वजह से जूही खान ऐसे बयान दे रही हैं। बाद में जूही खान ने माना कि वह आम आदमी पार्टी की सदस्य हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...