आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 मई 2015

हमारे देश के आंतरिक मामलों के खिलाफ अमेरिका जब भी बोलता है किसी को कुछ भी अहसास हो लेकिन मुझे गुस्सा आता है

दोस्तों हमारे देश के आंतरिक मामलों के खिलाफ अमेरिका जब भी बोलता है किसी को कुछ भी अहसास हो लेकिन मुझे गुस्सा आता है ,,नफरत होती है हुकूमत में बैठे हुए अमेरिका के गुलाम पिट्ठू लोगों से ,,हमारे देश में आपसी झगड़े ,,फसादात ,,आंतरिक मामला है ,,हमारे देश में साम्प्रदायिकता के नाम पर कुछ गिनती के लोगों की आँखों में नफरत के शोले है ,,,,,खूनखराबे की ख्वाहिश है तो करोडो करोड़ लोग ऐसे भी है जो देश में अमन चेन ,,भाईचारा ,,सद्भावना ,,एक दूसरे के परस्पर प्रेम के भूखे है ,,मददगार है ,,,सांप्रदायिक नफरत और हिंसा के गिनती के राक्षसी क़िस्से है तो हमारे देश में हज़ारो प्यार और सद्भावना के मिसालि क़िस्से है जो सिर्फ और सिर्फ मेरे इस भारत महान में ही है ,,दोस्तों अमेरिका जैसे दुसरो का खून चूसने वाले ,,हथियार बेचकर अपना पेट पालने वाले देश की औक़ात देखिये के हमारे देश में आँतरिक मालों में रिपोर्टे तैयार कर रहा है आर एस एस और दूसरे संगठनो को आतंकवादी ,हिंसक बता रहा है ,,कुछ गलत फ़हमियों की वजह से आर एस एस और दीगर संगठनों के लोग या साक्षी महाराज ,,योगी आदित्यनाथ जैसे सिरफिरे लोग हमारे देश का चेहरा नहीं है ,,,,कश्मीरी आतंकवाद पर चुप रहने वाले अमेरिका ने हमारे देश में आर एस एस द्वारा संचालित सेवा केंद्र ,,अस्पताल नहीं देखे ,,,स्कूल नहीं देखे ,,वृद्धाश्रम नहीं देखे ,,,,,,अमेरिका ने हमारे देश में एक मुस्लिम की बच्ची की शादी हिन्दू भाई द्वारा करवाते हुए नहीं देखि एक हिन्दू बहन की अस्मत की सुरक्षा मुस्लिम भाई द्वारा करते हुए नहीं देखि ,,मस्जिद को जब हिन्दू ,,मंदिर को जब मुसलमान बचाते है तो अमेरिका अपनी आँख मीच लेता है ,,हमारे देश में जब मुसलमान गीता का पाठ और हिन्दू क़ुरआन पढ़ता है ,, मुसलमान भजन जाता है तो हिन्दू नात ख्वानी करता है यह सच अमेरिका को नहीं दिखता सिर्फ और सिर्फ अमेरिका हमारे देश की अंतर्राष्ट्रीय छवि कैसे बिगाड़े ,,कैसे हमारे आंतरिक मामलात में दखल दे ,,हमारे देश और देश के विनम्र लोगों का अमेरिका कैसे अपमान करे बस यही कुछ अमेरिका करता आया है ,,लेकिन दोस्तों अब बहुत हो गयी ,,नरेंदर मोदी पर नरेंद्र मोदी को प्रधामंत्री बनाने वाली आर एस एस और दूसरी पार्टियों को भी दबाव बनाना चाहिए के नरेंद्र मोदी खुले रूप में अमेरिका की भारत में कथित रूप से साम्प्रदायिक नफरत के मामले में आर एस एस और दीगर हिन्दू संगठन को ज़िम्मेदार ठहराने वाली टिप्पणी वापस ले ,,नरेंद्र मोदी पर दबाव होना चाहिए के वोह अमेरिका के खिलाफ सार्वजनिक रूप से इस मामले में उसे हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की सलाह देते हुए अमेरिका से आर एस एस संगठन से माफ़ी मंगवाए वरना हमारे देश में अमेरिका के जो भी दूतावास है बंद कर दिया जाए ,,नरेदंर मोदी अगर ऐसा नहीं करते है तो आर एस एस सहित देश के सभी संगठन जो हमरे देश के आंतरिक मामलों में अमेरिका द्वारा की जा रही इस तरह की नाजायज़ टिप्पणियों को सही नहीं मानते है वोह सभी लोग फिर नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की दरकार करे क्योंकि जो राजा अपने देश ,,अपने समर्थकों की इज़्ज़त आबरू सरे राह नीलाम होने से नहीं बचा सकता उसे कुर्सी पर बैठे रहने का ज़रा भी हक़ नहीं है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...