आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 मई 2015

गैर सियासी भाइयों देश संकट के दौर में है झूंठ बोल कर राज हथिया लिया गया है

मेरे देश के निवासियों ,,देश के बारे में देश के लोगों के बारे में भला सोचने वाले गैर सियासी भाइयों देश संकट के दौर में है झूंठ बोल कर राज हथिया लिया गया है ,,देश गुमराह हुआ है और स्थिति देश की यह है के आतंकवादियों ,,पाकिस्तान ज़िंदाबाद करने वालों के साथ हमारी राष्ट्रवादी पार्टी गले में हाथ डाल कर सरकार बना कर बैठी है ,,पाकिस्तान हो चीन हो सभी सर उठा रहे है ,,,साम्प्रदायिकता सरे राह हावी है ,,,,बाबा रामदेव पुत्रियों के खिलाफ होकर पुत्र पैदा करने की दवा बेच कर मंत्री दर्जा और जेड सुरक्षा पा रहे है ,,किसान आत्महत्या कर रहे है ,,,,,,,,गरीब मज़दूर मर रहा है ,,कांग्रेस की जिन योजनाओ को जन विरोधी कहकर चुनाव लड़ा गया था उन सभी जनविरोधी योजनाओ जिनमे आधार कार्ड लिंक करना ,,गैस सब्सीडी सहित सभी योजनाये इस झूंठी सरकार ने अंगीकार कर देश की जनता के साथ धोखा किया है ,,,,काला धन ठेंगे पर है ,,जनता ठगी गई है ,,शिक्षा का व्यवसायिकरहन हो गया है ,,,देश में डॉक्टर बनना करोड़ों का खेल हो रहा है ,,सीटें बेची जा रही है ,,,खुद भाजपा के मुख्यमंत्री स्तर के लोग इस अपराध में शामिल है ,,बारवीं फेल देश की शिक्षा निर्धारित कर रही है ,,स्कूलों में शिक्षा ,,किताबे ,,यूनीफॉर्म के नाम पर लूट हो रही है ,,,,खाद्य सामग्रियाँ बेहिसाब महंगी है ,, क़ानून व्यवस्था लचर है ,,,,,महिलाओं का आत्मसम्मान ,,,इज़्ज़त आबरू खतरे में है ,,,,,बुज़ुर्गों का निलाज नहीं दवा नहीं ,,पेंशन नहीं ,,शिक्षा ,,चिकित्सा ,,खाद ,,बीज ,,बिजली सिंचाई सभी तो सातवे आसमान पर है ,,इधर पेट्रोल ,,डीज़ल के आसमान सर पर है देश आज आर्थिक क्रान्ति के दौर से झूंठ और फरेब की वजह से गुज़र रहा है ,,ऐसे में सभी जानते है चाहे झूंठ के बल पर सरकार हो है तो लोकतांत्रिक सरकार उसे गिरा तो नहीं सकते इसलिए भाइयों देश को एक दिशा दे ,,धरने प्रदर्शन अखबारी विरोध बयानबाज़ी पुतले दहन तो सियासी बाते है हमे यह बताना होगा के देश को इन समस्याओं से मुक्त करने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए और क्या नहीं किया जा रहा है ,,,देश को बेहतर तरीके से चलाने के लिए रचनांत्मक सुझाव देना चाहिए हर समस्या को उठाने के साथ उसका समाधान सुझाव होना चाहिए ताकि देश झूंठे और मक्कारो के हाथो से निकल कर सही दिशा ,,विकास की दिशा ,,रचनात्मक विकास की दिशा ,,साक्षरता की नई दिशा ,,आंतरिक और बाहरी सुरक्षा की नई दिशा की तरफ चल सके ,,किया ऐसा साहसिक कार्य कर सकोगे ,अगर हाँ तो आओ मेरे साथ सोशल मिडिया पर एक गुरूप बनाकर एक भारत विकसित स्वच्छ अभियान हम और आप मिलकर चलाते है जो गैर सियासी हो जिसमे कांग्रेस भी हो तो भाजपा भी हो तो दूसरी पार्टियां भी हो चिंतक भी हो तो साहित्यकार भी हो पूरा देश हो हम सब हो क्योंकि यह देश हमारा अपना है किसी सियासी पार्टी या विशिष्ठ विचारधारा का नहीं ,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...