आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 मई 2015

अदालतों में ,,जज के चेम्बरो में सी सी टी वी कैमरे लगा दिया जाए

दोस्तों देश भर की अदालतों में व्यवस्था सुधार ,,पक्षकारों ,,गवाहों ,,वकीलों ,,,रीडर ,,बाबुओ ,,सरकारी वकीलों ,,हाकमो के अनुशासन क़ायम करने और जो बहस हुई है उसका रिकॉर्ड रखने ,,मांगने पर देने ,,क़ानून की विश्वसनीयता मज़बूत करने के लिए अगर अदालतों में ,,जज के चेम्बरो में सी सी टी वी कैमरे लगा दिया जाए ,,उनका कंट्रोल रूप हायकोर्ट ,,के पास हो ,,हर सुनवाई के हर लम्हे की रिकॉर्डिंग देने का प्रावधान हो तो क़ानून में गुणवत्ता आएगी और इन्साफ के तीन पहिये पक्षकार ,,वकील ,,सरकारी वकील और हाकिम सभी के आचरण में तीसरी आँख का खौफ होने से मर्यादित अदालत का आचरण रहेगा ,,वकील ,,पक्षकार ,,,न्यायिक अधिकारीयों का टकराव भी बचेगा ,,,शिकायत होने पर तुरंत तीसरी आँख की रिकॉर्डिंग फैसला कर देगी ,,आपका क्या ख़याल है ,,अगर राजस्थान हाईकोर्ट कोटा की अदालतों में ऐसे सी सी टी वी कैमरे लगाने की इजाज़त दे तो यहां की सभी अदालतों में कैमरे लगाने का सारा खर्च में खुद उठाने को तैयार हूँ ,,आपका क्या ख्याल है अगर अच्छा ख्याल लगे तो प्लीज़ पुरे देश में इसे पहुंचाए और इन्साफ की गुणवत्ता ,,,,क़ानून के साथ अभद्रता करने वाले किसी भी व्यक्ति को पहचान कर दंडित करवाने के प्रयास करवाये ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...