आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 मई 2015

मेरे गुर्जर भाइयों ,,आंदोलन कारी दोस्तों

मेरे गुर्जर भाइयों ,,आंदोलन कारी दोस्तों ,,,आपका आंदोलन आपका हक़ है लेकिन आपके रास्ते रोकने ट्रेने रोकने से कई लोग बिना इलाज के बेमौत मर चुके है ,,कई लोग अपने पिता ,,माता ,, पुत्र वगेरा की मृत्यु के बाद उनके अंतिम संस्कार में ट्रेने रद्द होने और रास्ते जाम होने के कारण शामिल नहीं हो सके ,, कई मासूम बच्चे ,,कई बुज़ुर्ग लम्बे रास्तों से सफर करने के कारण गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो चुके है ,,,,कई बच्चे ,,कई बच्चियां जिनके भविष्य को संवारने के लिए उन्होंने सपने देखे है ,,कोई डॉक्टर ,,कोई इंजिनियर बनना चाहता है ,,उसके इम्तिहान चल रहे है लेकिन क लेकिन कई लोग परीक्षा नहीं देने के कारण आत्म हत्या तक कर रहे है ,,,एक जून को मथुरा में एम्स के इम्तिहान है राजस्थान के कई लोगों का सेंटर मथुरा ,,दिल्ली आया है रास्ते जाम होने ट्रेने रिज़र्वेशन होने पर भी रद्द हो जाने के कारण कई लोग यह महत्वपूर्ण इम्तिहान नहीं दे पाएंगे ज़रा सोचो यह पाप किसके सर लगेगा ,,सो प्लीज़ रास्ते जाम करना पटरियां उखाड़ना छोडो सरकारी दफ्तरों को घेरो ,,संसद विधानसभा जाम करो सचिवालय ,,केंद्रीय सचिवालय जाम करो आपका झगड़ा सरकार से है आम जनता से नहीं ,,आम जनता तो अबला है उसे सरकार भी पीस रही है और आप भी आंदोलन की आढ़ में आपके अपने भाइयों को दुःख तकलीफ पहुंचा रहे है ,,दोस्तों ज़रा सोचो ज़रा समझो आंदोलन की दिशा रेल की पटरियों ,,सड़कों से सचिवालय ,,नेताओं ,,मंत्रियों ,,के घरों की तरफ बदलो ,,इंसाफ सड़के और रेल की पटरियां जाम करने से नहीं इनका घेराव इनका चक्का जाम करने से मिलेगा ,,फिर आपकी मर्ज़ी अगर आप जनता की निगाह में नफरत का पात्र बनना चाहते है तो आपको कोई रोक नहीं सकता ,,,,,,,,,,,,,,,,,अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...