आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 अप्रैल 2015

कोटा जिला कलेक्टर

कोटा जिला कलेक्टर जनाब जोगाराम ने आज तीन माह से दरभी गाँव में खेत पर कीड़े के काटने से मरने वाले किसान के परिजनों को मंडी समिति के सचिव को निर्देशित कर दो लाख रूपये का चेक दिलवाकर पुरे परीवार के आंसू पोंछने की कोशिश आकर मानवता का परीचय दिया है ,,दरभी जी में जनवरी दो हज़ार पंद्रह में खेत पर एक किसान की मोत हो गयी थी ,,,तीन माह से मृतक का पुत्र बुद्धि प्रकाश मीना और परिजन मंडी समिति के चक्कर लगा रहे थे ,,,इस मामले में पूर्व मंत्री भरत सिंह ,,सुल्तानपुर के उप प्रधान रईस खान भी मृतक के परिजनों को लेकर कई बार मंडी समिति सचिव से मिल चुके थे लेकिन हर बार कोई न कोई नियम ,,कोई क़ानून आढ़े आता था और मृतक के परिजनों को चक्कर पे चक्कर ही मिलते थे ,,अंत में तो एफ एस एल रिपोर्ट के इन्तिज़ार में कार्यवाही रोक ली गई ,,मामला ज़िलाकलेक्टर जोगाराम के पास पहुंचा ,,जोगाराम साहब ने इस मामले में मानवता का पहलु दिखाया और अगर ,,,मगर , किन्तु ,,लेकिन ,,परन्तु ,,सभी हटाकर आज आज मंडी समिति के सचिव को बुलाकर अपने कक्ष में मृतक के परिजनों को दो लाख रूपये का सहायता चेक भेंट किया ,,इस वक़्त सुल्तानपुर के पूर्व उप प्रधान रईस खान सहित कई अधिकारी मौजूद थे ,,ज़िलाकलेक्टर जोगाराम का यह क़दम मृतक के परिजनों के आंसू पोंछने वाला है ,,अनुकरणीय है ,,मानवता का संदेश है ,,,,जिला कलेक्टर कोटा को बधाई मुबारकबाद ,,,अख्तर खान अकैला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...