आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अप्रैल 2015

कर्मचारी हो चाहे अधिकारी सभी को अपना काम महनत ,,लगन ,,ईमानदारी ,,कर्तव्यनिष्ठा से करना चाहिए

कर्मचारी हो चाहे अधिकारी सभी को अपना काम महनत ,,लगन ,,ईमानदारी ,,कर्तव्यनिष्ठा से करना चाहिए ताकि वोह जनता का दिल जीत सके ,,लेकिन समर्पण के बाद भी कर्मचार्यों अधिकारीयों को द्वेषता पूर्ण परेशान करने का प्रयास किया गया तो राजस्थान अल्सपंख्य्क अधिकारी कर्मचारी महासंघ ऐसे लोगों से निपटना खूब अच्छी तरह से जानता है ,,,,राजस्थान अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हारून खान कल अन्ता जिला बारा में बारां जिला इकाई द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे ,,,हारून खान ने कहा के कर्मचारी ,,अधिकारियों को सजग और सतर्क रहकर विनम्र व्यवयासर से नियमित अपना कामकाज तनाव रहित रहकर निपटाना चाहिए ताकि आम जनता में उनकी साख मज़बूत हो और वोह जनता में लोकप्रिय बने रहे ऐसे में सरकारें और राजनितिक द्वेषता से परेशान करने वाले लोग ऐसे किसी भी अधिकारी कर्मचारी का कुछ बिगाड़ने की हिमाक़त नहीं कर सकते ,,,हारून खान ने कहा के राजस्थान में आज भी कर्मचारियों अधिकारीयों की वेतन विसंगतियां ,,पदोन्नति ,,सेवानिवृत्ति लाभ ,,,अनावश्यक चार्जशीट ,,अनुशासन कार्यवाहियों ,,अनावश्यक ट्रासंफर सहित कई ऐसी समस्याएं है जिन पर चिंतन मंथन किया जाना आवश्यक है और कर्मचारियों ,,अधिकारीयों के हक़ और इन्साफ के लिए महासंघ पूरी तरह से तय्यार है ,,,,हारून खान ने कहा के सरकार से अपनी समस्याओं को लेकर मधुर संवाद से शुरुआत किया जाना ज़रुरी है ,,अपना मांग पत्र देकर सरकार और सरकार के नुमाइंदो को पहले विनम्रता से हम अपनी बात समझाने की कोशिश करते है लेकिन जायज़ मांगो को पूरी करने को लेकर भी अगर सरकार या सरकार के नुमाइंदे हठधर्मिता दिखाते है तो हमे हमारे अधिकारयों कर्मचारियों के हक़ की लड़ाई के लिए टेडी ऊँगली भी करना आती है ,,सरकार की ईंट से ईंट बजाने में भी हम सक्षम है ,,हारुन खान ने कहा के चाहे आँगन बाढ़ी कर्मचारियों का विसंगत मानदेय हो ,,,पैराटीचर्स की स्थाई नियुक्ति का मामला हो ,,विद्यार्थी मित्र ,,पेरा मडेडिकल सहित ऐसे जो भी मामले है महासंघ इसका अध्ययन कर रहा है और शीघ्र ही इस मामले को लेकर शीर्ष नेतृत्व से मुलाक़ात करेगा ,,,,हारून खान ने कहा के राजस्थान की हर भर्ती प्रक्रिया के चयन बोर्ड में अल्पसंख्यको का प्रतीनिधी भी सदस्य हो इसके प्रयास किये जा रहे है और शीघ्र ही विस्तृत चर्चा सरकार के नुमाइंदो से होने वाली है ,,,,,,,,,,,,,,,,,हारून खान कल कोटा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो कोटा ,,बूंदी ,,बारां ,,झालावाड़ सहित कई क़स्बों के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया ,,ज़िंदाबाद किया ,,फिर बारां ज़िले के अन्ता स्थित विवेक वर्धनी महाविद्यालय प्रांगण में बारां जिला इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने सभी कर्मचारी अधिकारी नेताओं से औपचारिक मुलाक़ात कर बारा और कोटा ज़िले के कर्मचारियों अधिकारीयों से स्थानीय समस्याओं और समाधान पर भी चर्चा की ,,,,,,,,,,,,,,,सभा का संचालन बारा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के महासचिव शहज़ाद ने किया जबकि अशफ़ाक़ खान ने सभी मेहमानो का स्वागत किया ,,कार्यक्रम में रावतभाटा परमाणु प्रोजेक्ट के एच आर प्रबंधक एम एम अंसारी ,,,,सुल्तानपुर रेंजर गजनफर ज़ैदी ,,अधीक्षण अभियंता पी एच ई डी उमर फारूक ,,,फ़िरोज़ खान ,,गुल मोहम्मद ,,,सलाम साहब ,,आरिफ भाई ,,शकील खान ,,उस्मान खान ,,इक़बाल खान ,,सलीम जावेद ,,सईद साहब ,,कोटा संभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्सपंख्य्क विभाग के कोटा संभाग चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,कोटा जिला वक़्फ़ कमेटी के तबरेज़ पठान ,,कैथून के समाज सेवक हुसेन भाई सहित कई प्रबुद्ध लोग ,,समाजसेवक ,,राजनितिक पार्टियों के प्रतीनिधी उपस्थित थे ,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...