आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 अप्रैल 2015

जुझार सिंह पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार को सियासत विरासत में मिली

जुझार सिंह पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार को सियासत विरासत में मिली और इनकी विरासत इनके पुत्र भरत सिंह पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार को मिली है ,,जुझार सिंह राजस्थान झालावाड़ लोकसभा से कांग्रेस सांसद रहे ,,इसके पूर्व खानपुर झालावाड़ से विधायक होने के बाद इन्हे कांग्रेस सरकार में पर्यटन मंत्री बनाया गया ,,,जुझार सिंह एक संघर्ष का नाम है जो रजवाड़ों के नज़दीक होने से ,,जनता से सीधे जुड़े रहे और जनता के कामकाज में सीधा हाथ बंटा कर उन्हें न्याय दिलवाने की परम्परा ने इन्हे जनता का लोकप्रिय बना दिया ,,,,,,,,,,,,,,,जुझार सिंह वर्ष उन्नीस सो बावन में रामराज्य परिषद पार्टी से खानपुर झालावाड़ से विधायक का चुनाव जीते फिर कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेस के ही होकर रह गए ,,,,जुझार सिंह पहली विधानसभा के दिग्गज ,,तेज़तर्रार विधायकों में से थे जिन्हे इनकी लोकप्रियता देखकर राजस्थान सरकार में पर्यटन मंत्री बनाया गया ,,राजस्थान में दबदबा होने से पुरे राजस्थान में अपने प्रयासों से इन्होने राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में जाकर कार्ययोजनाएं तय्यार की और राजस्थान को सजाया संवारा ,,राजस्थान को इन्होें लोगों के आकर्षक का केंद्र बनाया ,,राजस्थान में खान व्यवसाय को जुझारसिंह ने परवान चढ़ाया कई लोगों को रोज़गार से लगाया और राजस्थान की रेवेन्यू बढ़ने से राजस्थान में खुशहाली के भी प्रयास हुए ,,,विभिन्न संकटों में कांग्रेस के लिए संघर्ष कर कांग्रेस को स्थापित रखने में जुझार सिंह जूझते रहे और उन्नीस सो चौरासी में झालावाड़ से सांसद निर्वाचित हुए ,,जुझार सिंह इनकी राजनितिक परिपक्वता के चलते कई महत्वपूर्ण समितियों में सिरमौर रहे ,,संकटमोचक रहे और इनके विश्वास ,,भरोसे के चलते इन्हे कांग्रेस संगठन मज़बूत करने की भी ज़िम्मेदारियाँ दी गई ,,,जुझार सिंह अभी लगभग छियानवे वर्ष के है लेकिन गाँधीवादी विचारधारा के होने से खुद के काम खुद ही करते है ,,,खुद के कपड़े धोना ,,चाय नाश्ता तय्यार करना इनकी खुद की ज़िम्मेदारी है ,,इनके पुत्र भरत सिंह संस्कारवान है वोह राजस्थान के अकेले ऐसे सिद्धांतवादी मंत्री रहे है जिनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार की एक ऊँगली भी नहीं उठी है ,,ईमानदार ,,कर्तव्यनिष्ठ , ग़रीबों के मसीहा ,,,हमदर्द ,,,सहज और सरल ,वक़्त के पाबंद भरत सिंह ने भी सियासत में अलग मिसाल क़ायम की है ,,अभी भरत सिंह जिस महकमे के केबिनेट मंत्री रहे है उसी महकमे में पंच है ,,उप सरपंच है ,,इनकी पत्नी सरपंच है और इनके प्रयासों से कई वर्षो बाद कोटा में कांग्रेस का जिलाप्रमुख इनके गांव का ही बना है ,,,जुझार सिंह पूर्व सांसद ,,पूर्व मंत्री ,,दिग्गज कोंग्रेसी होने से कांग्रेस का हर नेता इनकी कुशल क्षेम पूंछने इनके निवास पर जाता है ,,कांग्रेस के वर्तमान हालात ,,वर्तमान विवाद ,,,गुटबाज़ी और निराशावादी विचारधारा से वोह दुखी है उनका हर पुराने कोंग्रेसी से एक सवाल होता है के हमारे वक़्त की कांग्रेस और आज के वक्त की कांग्रेस में क्या फ़र्क़ है ,,वोह चिंतित रहते है के कांग्रेस को फिर से जनता से जुड़कर कैसे मज़बूती दी जाये ,,वोह आज सो साल के नज़दीकी होने पर भी ,,खादी का कुरता पायजामा पहन कर सियासी सूझ बुझ समझ के साथ उनसे आएं वाले लोगों से चर्चा करते है,,चाहे अशोक गेहलोत हो ,,चाहे सचिन पायलेट हो ,,चाहे गुरुदास कामत हो ,चाहे मिर्ज़ा इरशाद बेग हो सभी इनके क़ायल है ,,,,जुझार सिंह के संस्कार ही है के उनके पुत्र भरत सिंह सभी व्यस्तताओं के बावजूद पिता की सेवा में समर्पण भाव से लगे है ,,,जुझार सिंह महमाँनवाज़ी में भी अव्वल है वोह आने वालों को दुलारते है ,,प्यार करते है और कुर्सी से उठ कर अभिवादन करते है ,,घर के बाहर तक छोड़कर आने की ज़िद करते है ,,, जुझार सिंह एक पुरानी कांग्रेस ,,संघर्ष समर्पित कांग्रेस ,,निर्गुट कांग्रेस ,,गरीब ,,किसानो के हक़ के लिए संघर्ष शील कांग्रेस ,, भ्रस्टाचार मुक्त ईमानदार कांग्रेस ,,हमदर्द कांग्रेस का अहसास है ,,,एक यादगार है ,,,,जो एक सीख देते है के अगर हम हमारे विचार ,, हमारा संघर्ष ,,हमारी एकता ,,हमारा समर्पण पहले की कांग्रेस जैसा हो जाए तो फिर हम भारत की राजनीति पर ,,जनता के दिलों पर फिर से राज करने लगेंगे ,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...