आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 मार्च 2015

अशोक चाँदना के नेतृत्व में युवक कांग्रेस को संघर्ष की एक नयी दिशा दे रहे यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मक़सूद

राजस्थान में अशोक चाँदना के नेतृत्व में युवक कांग्रेस को संघर्ष की एक नयी दिशा दे रहे यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मक़सूद अहमद राजस्थान अल्पसंख्य्क विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सारथी बनकर कांग्रेस को मज़बूती देने की कामयाब कोशिशों में जुटे है ,,,,अल्पसंख्य्क प्रदेश कांग्रेस विभाग के प्रदेश निज़ाम कुरैशी के साथ को ओर्डीनेट कर मक़सूद अहमद अल्पसंख्यक विभाग से राजस्थान के लगभग सभी नाराज़ तबके को अपने साथ लाने की कोशिशों में कामयाब हुए है ,,,,,मक़सूद अहमद जयपुर में पले बढ़े ,,पढ़े लिखे और छात्र जीवन से ही छात्र कांग्रेस में रहकर कांग्रेस के लिए संघर्ष करते रहे ,,,छात्र जीवन से ही मक़सूद अहमद सेवा कार्यों से जुड़े और जनहित में इनके नेतृत्व में कई दर्जन संघर्ष हुए ,,,,स्कूल कॉलेज की सियासत के बाद मक़सूद युथ कांग्रेस में पदाधिकारी बने ,,राजीव गांधी के युथ कांग्रेस में चुनाव के निर्देशों के बाद मक़सूद अहमद दूसरी बार युथ कांग्रेस के महासचिव निर्वाचित हुए है ,,वोह अजमेर ,,उदयपुर ,,बीकानेर ,,सहित कई ज़िलों के प्रभारी युथ कांग्रेस रहे है ,,,,,कांग्रेस आंदोलन में उनका मुखर प्रदर्शन रहा है ,,अभी हाल ही में जयपुर में राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बरार के आह्वान पर भूमि अधिग्रहण बल के खिलाफ प्रदर्शन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही ,लाठीवार में मक़सूद अहमद का वरिष्ठ नेताओं को बचाने की पूरी कार्य योजना कामयाब हुई ,,,मकसुद अहमद कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन निज़ाम कुरैशी के सारथि बने और राजस्थान के विभिन्न दौरों के बाद राजस्थान अल्पसंख्य्क के प्रदेश व्यापी दो बढ़े कार्यक्रम आयोजित किये ,,उनका संफल संचालन किया राजस्थान के अध्यक्ष ,निज़ाम कुरैशी की सहमती से प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया ,,संभागीय अध्यक्ष को ऑर्डिनेटर नियुक्त किये गए ,,,,,,,मक़सूद अहमद खुद अल्पसंख्यक विभाग राजस्थान के कार्यालय प्रभारी और को ओर्डीनेटर का सफलतम काम कर रहे है ,,,,चेयरमेन निज़ाम कुरैशी और मक़सूद अहमद ने संभागीय स्तर पद नियुक्ति में अनुशासन क़ायम करने का प्रयास किया है ,,कोई भी नियुक्ति संभाग के नियंत्रित ज़िलों में संभाग के चेयरमेन पदाधिकारियों की सहमति के बगैर नहीं होगी ,,सभी संभाग के ज़िलों के पदाधिकारी संभाग के चेयरमेन की पूर्व सहमति से कार्य करेंगे ,,,मक़सूद अहमद की इस कोशिश से अल्पसंख्यक विभाग में जो मनमानी थी उस पर रोक लगी है विकेन्ट्रीकरण की जो कोशिश है उसमे कामयाबी मिली है और संभाग के ऐसे कार्यकर्ता ,,ऐसे पदाधिकारी जो खुद को पदाधिकारियों से बढ़ा समझ कर अपनी ऊँची रसुकात के बल पर मनमानी कर अनुशासनहीनता निरंकुशता का माहोल पैदा करते है उनके भी पर कतरे गए है ,,,,,,,मक़सूद अहमद यूथ कांग्रेस और अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मिलाकर राजस्थान में कांग्रेस को ज़िंदाबाद करने की कामयाब कोशिशों में है ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...