आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 मार्च 2015

कांग्रेस की विनम्र महिला नेता पूनम गोयल

दोस्तों आप से मिलिए आप है कांग्रेस की विनम्र महिला नेता पूनम गोयल जो पूर्व विधायक और पूर्व गोसेवा आयोग की अध्यक्ष है ,पूनम गोयल अपने राजनितिक गुरु पूर्वमंत्री रामकिशन वर्मा के साथ कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में आयी ,,पूनम गोयल पहले महिला कांग्रेस की सियासत में कोटा की सिरमौर बनी पक्ष विपक्ष में रहकर महिला कांग्रेस का नेतृत्व दबंगता से किया ,,कई आंदोलन ,,रैलियां ,,सेमिनार की और महिला सशक्तिकरण के रूप में खुद को और कई महिला नेताओ को तय्यार किया ,,,,पुनम गोयल की कार्यकर्ताओं पर पकड़ और कार्यकर्ताओें की समस्याओं के लिए सीधे उपलब्धता ने पूनम गोयल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लाडपुरा क्षेत्र के आम लोगों में लोकप्रिय कर दिया ,,इन्हे कांग्रेस ने भाजपा की परम्परागत सीट पर लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र से टिकिट दिया ,,विकट परिस्थितियों में भी खूब लड़ी मर्दानी वोह तो झाँसी की रानी थी की तर्ज़ पर पूनम बॉयल अपने रणनीतिकारों ,,समर्थकों के साथ चुनाव मैदान में डटीं रही और भरी वोटों से विजय हांसिल कर पूनम गयल विधायक निर्वाचित हुई ,,कार्यकर्ताओें के दुःख सुख में शामिल रहकर पूनम गोयल ने साबित किया के वोह दूसरी महिलाओं की तरह चुनाव जीत कर घूंघट की आड़ में घर बैठने वाली संकोची महिला नहीं है वोह हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी मिली ,,पूरे पांच साल दबंगता से विधानसभा में प्रमुख मुद्दो पर कई सवाल उठाये ,,,कई समस्याओं का समाधान करवाया तो लाडपुरा क्षेत्र के लोगों के लिए पानी ,,बिजली ,,सिंचाई ,,,खाद ,,बीज ,,लिफ्ट अप योजनाओ की शुरुआत करवाई ,,बुनकरों के कल्याण के लिए योजनाये बनवायी ,,, पूनम गोयल विधानसभा की महिला विकास अभिकरण सहित कई समितियों में सदस्य रही ,,,,,फिर पूनम गोयल को लाडपुरा से टिकिट मिला लेकिन विपरीत हवाओं के चलते गिनती के वोटो से पिछड़ गयी लेकिन फिर भी पूनम गोयल अपने कार्यकर्ताओं के साथ लगातार डटी रही ,,,,,पिछली सरकार में पूनम गोयल को गोसेवा आयोग का चेयरमेन बनाकर मंत्री दर्जा दिया गया था ,,पूनम गोयल गोसेवा ,,गो संरक्षण ,,,उनकी उपज से ,,खाद ,,दवाये वगेरा की योजनाये तय्यार कर रही थी ,,गोशाला निर्माण के साथ साथ गो संरक्षण के लिए कठोर नियम बनाने की सिफारिशें तय्यार कर रही थी की सरकार बदली और उन्होंने नैतिकता के नाम पर मुस्कुराते हेु अपने पद से इस्तीफा दे दिया ,,,,,,पूनम गोयल आज भी सक्रिय राजनीति में महिला नेतृत्व के साथ साथ एक कुशल जन्पर्तीिनिधि की भूमिका निभा रही है ,,,,वोह रह वक़्त हर समस्या के समाधान के प्रयास के लिए कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा तय्यार मिलती है ,,,,,,,,,,,,,,पूनम गोयल के कुशल नेतृत्व को देखते हुए राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष के पद की ज़िम्मेदारी भी उन्हें दी जा सकती है ऐसी चर्चाये संगठन के लोगों के बीच है ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...