आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 मार्च 2015

संसद में बीजेपी एमपी का सवाल-धरती पर गंगा को कौन लाया?




संसद में बीजेपी एमपी का सवाल-धरती पर गंगा को कौन लाया?
 
नई दिल्ली: लोकसभा में गुरुवार को एक बीजेपी सांसद ने ऐसा सवाल पूछा, जिसे सुनकर सदन में ठहाके लगने लगे। बीजेपी सांसद प्रभात सिंह प्रताप सिंह चौहान गंगा नदी की उत्पत्ति और इस नदी में नहाने से होने वाले लाभ के बारे में जानना चाह रहे थे। बीजेपी सांसद ने जब पूछा कि गंगा नदी को धरती पर कौन लाया था और इसे क्यों लाया गया, तो उनके इस सवाल से कई सदस्य हैरान भी हुए। वहीं, स्पीकर सुमित्रा महाजन भी आश्चर्य से भर उठीं। महाजन ने पूछा, ‘‘यह क्या है? क्या यह सवाल है?’’
बीजेपी सांसद ने यह सवाल उस वक्त पूछा, जब जल संसाधन व नदी विकास राज्य मंत्री सांवरलाल जाट कुछ सवालों के जवाब दे रहे थे। सरकार ने इस सवाल के जवाब में बताया कि गंगा नदी को राजा भागीरथ धरती पर लाए थे। मंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक मामला है और यह हर कोई जानता है कि आम लोगों की भलाई के लिए भगीरथ इसे धरती पर लाए थे। उन्होंने कहा कि इसलिए ही इस नदी की पूजा होती है। धर्मग्रंथों के मुताबिक, भगीरथ ने भगवान शिव को प्रसन्न करके स्वर्ग से गंगा नदी को धरती पर मंगवाया।
सरकार ने बताया, 'आधार' के बिना भी मिल सकती हैं जरूरी सुविधाएं
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में साफ किया कि आधारकार्ड न होने की वजह से जरूरी सुविधाओं से किसी को वंचित नहीं किया जाएगा। इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले गैरजरूरी लोगों की पहचान भी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...