आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 मार्च 2015

,फाउंडेशन हर साल मुस्लिम लड़के ,,लड़कियों का परिचय सम्मेलन करवाकर सैकड़ों जोड़ों के रिश्ते बनाते है ,,,,

देश में एक मात्र प्रबुद्ध समाज का सामजिक संगठन क्रिएटिव सोश्यल फाउंडेशन उज्जैन अकेला ऐसा संगठन है जो देश में अल्पसंख्यकों की शिक्षा ,,रोज़गार के साथ साथ सामजिक सरोकार के लिए भी संघर्ष कर रहा है ,,,,फाउंडेशन हर साल मुस्लिम लड़के ,,लड़कियों का परिचय सम्मेलन करवाकर सैकड़ों जोड़ों के रिश्ते बनाते है ,,,,फाउंडेशन के इंजिनियर सरफ़राज़ कुरैशी बताते है के फाउंडेशन कई सालों से खिदमते ख़ल्क़ के काम में अपने साथियों की टीम के साथ जुटा है ,,कार्यक्रम जब भी होते है सभी लोग अपने घर परिवार का काम समझकर महनत और लगन के साथ जुट जाते है जबकि बिना किसी से चंदा लिए खुद अपने साथियों के दम पर फाउंडेशन क्रिएटिव काम करता है ,,,,मुस्लिम लड़के लड़कियों में शर्मो हया और तकल्लुफ़ी माहोल के चलते जब रिश्तो की परेशानियां आने लगी तो सरफ़राज़ कुरैशी और साथियों ने देश भर मुस्लिमों को एकत्रित कर फाउंडेशन की तरफ से रिश्तो की तलाश करने के लिए एक मंच पर बिठाने का बीड़ा उठाया और विकट परिस्थितियों में भी कामयाबी के साथ परिचय सम्मेलन करवाना शुरू किये ,,,,हरी फाटक पूल के पास मन्नत गार्डन में आगामी बाराह आप्ट्रेल रविवार को सुबह नो बजे से होने वाले इस अखिल भारतीय मुस्लिम परिचय सम्मेलन में नज़ारा देखने लायक होता है ,,,लड़के अलग ,,लड़कियां अलग होती है ,,एल सी डी डिस्प्ले से एक दूसरे का परिचय होता है ,,,मेचिंग जोड़ा अगर मिले तो फिर वहीं हाथों हाथ मेल मुलाक़ात ,,बात चीत पक्की होती है ,,,,हर बार क्रिएटिव फाउंडेशन सैकड़ों लोगों के रिश्ते बनाता है ,,,,,बाराह अप्रेल को होने वाले इस परिचय सम्मेलन में इच्छुक आवेदकों से अपने बच्चो के बायो डाटा इकत्तीस मार्च तक क्रिएटिव फाउंडेशन पी एस सी अकादमी परिसर ,,,६० गुरुद्वारा वररुचि मार्ग फ्री गंज उज्जैन मध्यप्रदेश के पते पर सम्पूर्ण जानकारी भेज सकते है ,,,,,,,,,इनका ई मेल और वेबसाइट csfujjain@yahoo.com website www.csfrishtey.com है ,,,,इंजिनियर सरफ़राज़ कुरैशी का मोबाइल 09425362438 है ,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...