आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 मार्च 2015

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी पूर्व सांसद मिर्ज़ा इरशाद बेग तहज़ीब की उर्दू जुबां में मास्टर है

आगामी पांच अप्रेल को राजस्थान के सह प्रभारी पूर्व राजयसभा सदस्य कांग्रेस के दिग्गज मिर्ज़ा इरशाद बेग फातेहान सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने कोटा आ रहे है ,,,,,अपनी पुरकशिश ,,मिठासभरी ,,बुलंद और मिली जुली रौबीली आवाज़ में भीड़ को मोहने वाले कुशल वक्ता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी पूर्व सांसद मिर्ज़ा इरशाद बेग तहज़ीब की उर्दू जुबां में मास्टर है और बात चीत के सलीक़े ,,रहन सहन ,,परस्पर व्यवहार में इनके सलीक़े के सभी क़ायल है ,,,,हँसते बोलते ,,मीठी ज़ुबान में बिना किसी तल्खी के अपनी बात कहने और मनवाने का हुनर मिर्ज़ा इरशाद बेग में देखकर ही कांग्रेस ने इन्हे संकटमोचक के रूप में कई जगह इस्तेमाल किया है ,,,,,,,,तीन अक्टूबर उन्नीस सो उनन्चास को गुजरात के मोडासा में मिर्ज़ा अयूब बेग के यहां इनका जन्म हुआ ,,,,,पुश्तैनी खेती के कारोबार के साथ साथ मिर्ज़ा इरशाद बेग ने गुजरात से बी एस सी के बाद एल एल बी की पढ़ाई की और छात्र जीवन से ही समाजसेवा के साथ साथ राजनीति में आ गए ,,,,तहज़ीब की ज़ुबान उर्दू ने इनके सुलूक को पुरकशिश ,,पुरखुलुस बना दिया और यह लोगों के दिलों के राजा बनते चले गए ,,अमीर ,,गरीब ,,मज़दूर ,,मालिक सभी इनके व्यवहार के चलते इनके नेतृत्व को स्वीकार करते चले गए ,,,,उन्नीस सो पचत्तर में मक़दूम एजुकेशनल सोसाइटी के ट्रस्टी ,,रोट्रेक्ट क्लब अहमदाबाद के वाइस प्रेसीडेन्ट ,,बज़मे अदब गुजरात कॉलेज के प्रेसीडेंट ,,,मोडासा हाई स्कूल छात्र संघ के महासचिव ,, गुजरात किसान कांग्रेस में प्रदेश महासचिव ,,,कृषि उपज मंडी समिति ,,फार्मर गिनिंग प्रोसेसिंग मार्केटिंग सोसाइटी ,,,,मोडासा मल्टीपर्पस फॉर्मर सोसाइटी ,,,में जागरूक पदाधिकारी रहे ,,मिर्ज़ा इरशाद बेग कॉलेज वक़्त में बेस्ट स्पीकर रहे और दो बार इन्हे इस पुरस्कार से नवाज़ा गया ,,साम्प्रदायिकता समाज की दुश्मन विषय पर इनके व्याख्यान पर इन्हे राष्ट्रपति एवार्ड से सम्मानित किया गया ,,,,बेग फूटबाल एसोसिएशन और क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे ,,,, बेग गुजरात विश्व विद्यालय में खेल सेनेट सदस्य रहे ,,इसी दौरान आप गुजरात टेस्टाइल तकनीकी कर्मचारी अधिकारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गए ,,,,मिर्ज़ा इरशाद बेग विदेशों में अमेरिका ,,अरब देशो सहित कई देशों में भारत का पर्तीिनिधित्व करके भारत की तरफ से कांग्रेस की तरफ से रूह नामाँ ,,,,सत्याग्रह सहित कई विषय पर व्याख्यान दिया ,,,,,,,,मिर्ज़ा बेग को नई अंतर्राष्ट्रीय इकोनॉमी विषय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युथ कांग्रेस की तरफ से विदेश में व्याख्यान देने का मौक़ा दिया गया जहां तालियों की गड़गड़ाहट के बीच आपने लोगों का दिल जीत लिया ,,,,मिर्ज़ा बेग जिला पंचायत से सांसद तक के कई महत्वपूर्ण पदों पर निर्वाचित हुए ,,,,आप कर्नाटक विधानसभा में ऑब्ज़र्वर बनाकर भेजे गए ,,,आल इण्डिया मैनेजमेंट कांग्रेस कमेटी के सदस्य बनाये गए ,,,उत्तर प्रदेश में लखनऊ ,,फैज़ाबाद सहित कई चुनावी क्षेत्रों का आपको प्रभारी बनाकर ज़िम्मा दिया गया ,,,आप गुजरात युथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे ,,,गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव रहे ,,,बेग को पंजाब ,,झारखंड ,,कर्नाटक ,,राजस्थान सहित एक दर्जन राज्यों का प्रभारी बनाया गया ,,,,बेग को अल्पसंख्यकों के बचाव और कल्याण समिति का सदस्य बनाया गया ,,पंचायत राज एक्ट की ड्राफ्टिंग कमेटी के आप सदस्य रहे ,,,बेग गुजरात हाउसिंग बोर्ड ,,पॉवरलूम बोर्ड ,,मायनोरीटी बोर्ड सहित कई स्थानो पर डाइरेक्टर पद पर रहे ,,,बेग को बोफोर्स ,,,रेल ,,वक़्फ़ ,,मेडिकल ,,सहित दो दर्जन समितियों का सदस्य प्रभारी बनाया गया ,,,मिर्ज़ा बेग को इनकी क़ाबलियत को देखते हुए वर्ष उन्नीस सो तिरासी में उप चुनाव में राजयसभा सदस्य चुना गया बाद में उन्नीस सो चौरासी से उन्नीस सो नब्बे कार्यकाल में फिर बेग को राजयसभा के लिए निर्वाचित किया गया ,,जहां डिप्टी स्पीकर की ज़िम्मेदारी भी आप को दी गई ,,,,तो दोस्तों राजस्थान की सर ज़मीन पर सह प्रभारी के रूप में ,,कोटा की सर ज़मीन पर एक आम आदमी के रूप में सहज ,,सरल ,,,तहज़ीब ,,तमद्दुन के दायरे में शायराना अंदाज़ में मिठास बाटने वाली इस शख्सियत में देश भर का अनुभव शामिल है ,,खेल का फूटबाल का ,,क्रिकेट का ,,किसान का ,,युवा का ,, मज़दूर का ,,सहकारिता का ,,,,राजयसभा का ,,छात्र राजनीति का ,,अलसपनसख्यक कल्याण का हर तरह का अनुभव पढ़ने का ,,लिखने का बोलने का अनुभव इस कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान के सह प्रभारी में समाया हुआ है ,,इसीलिए मिर्ज़ा इरशाद बेग की विनम्रता ,,सहजता ,,सरलता के आगे कई दिग्गजों को झुकते देखा है ,,ऐसी शख्सियत को सलाम ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...