आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 फ़रवरी 2015

पत्रकार से सरपंच बने रफ़ीक़ पठान

दोस्तों पत्रकार से सरपंच बने रफ़ीक़ पठान ने सरपंच मैनेजमेंट में दी बेस्ट काम कर सभी को चौंका दिया है और कोटा का ही नहीं पुरे राजस्थान का भारत के पंचायत राज में नाम क़ायम किया है ,,,,,,,,,,,,,,दैनिक भास्कर में प्रेस फोटोग्राफर के रूप में सर्वोच्च फोटोग्राफी का स्थान प्राप्त कर अपनी फोटो तकनीक से पाठकों का मन मोहने वाले रफ़ीक़ पठान कोटा ज़िले के इटावा क़स्बे की पंचायत ग्राम लुहावद से सरपंच का चुनाव लड़े ,,,बेहिसाब वोटों से चुनाव जीते एक विशेष गुट ने इनके खिलाफ सिर्फ इसलिए मुक़दमा कर दिया क्योंकि उनके सरपंच कार्यकाल में ढेरों अनियमितताएं थी और वोह चाहते थे के उनके कार्यकाल के भ्रष्टाचार और अनिमित्ता की जांच ना हो ,,लेकिन रफ़ीक़ पठान झुके नहीं ,,मुक़दमा खारिज हुआ ,,,फ़र्ज़ी पट्टे मामले में पुराने सरपंच जी को ज़मानत कराना पढ़ी ,,,,,रफ़ीक़ पठान अपने क्षेत्र में पहले से ही सक्रिय थे इसलिए उन्होेन पहले अपने इलाक़े की समस्याओं को जाना लोगों को सूना और फिर अपनी पंचायत लुहावद पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाने की कोशिशों में जुट गए ,,रफ़ीक़ पठान ने लुहावद नफरत के इस माहोल में नफरतबाज़ों को जवाब देने के लिए क़ौमी एकता के संगम का प्रतीक मदरसा खोला जहां हिन्दू मुस्लिम बच्चे सभी अपने अपने मज़हब की तालीम के साथ दुनिया की तालीम भी हांसिल कर रहे है ,,,,,,,,,,रफ़ीक़ पठान अपनी इस पंचायत के विकास के लिए जहां से भी बजट मिला ,,,जहां से भी मदद मिली लेकर आये ,,,,उन्होंने कब्रिस्तानों को विकसित किया ,,सुविधायुक्त बनाया ,,,,श्मशानों की व्यवस्था में सुधार कर धर्मप्रेमियों के लिए अलग से स्थल बनाये ,,,मदरसो ,,स्कूल ,,पाठशाला का दायरा बढ़ाया ,,सर्वशिक्षा अभियान के तहत साक्षरता के कार्यक्रम को चरम सीमा पर पहुंचाया ,,,सभी को न्याय मिले इसके लिए लोकअदालत की भावना से प्रशासनिक कार्य निपटाये ,,प्रशासन इनके गांव में रहा ,,समस्याओं को गिनाया और समस्याओं का निस्तारण हुआ ,,,नाली ,,पठान ,,खरंजे ,,,,सड़के ,,,गरीबों को निजी मकान की सुविधा ,,,ग्रामपंचायत में बच्चों के मनोरंजन के लिए गार्डन ,,बुज़ुर्गों के सुबह की सेर के लिए खुली हवा ,,हरियाली ,,गार्डन ,,,,,,,सामुदायिक भवन ,,,,पुलिस सुरक्षा ,,,,गाँव के छोटे छोटे झगड़े आपस में समझायश से निस्तारित करना इनका शोक रहा ,,,,हालात यह हुए के पूर्व सरकार में पंचायत राज मंत्री ,,पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रफ़ीक़ पठान को इनके पंचायत विकास के इन कार्यों के लिए पुरस्कृत किया निजी रूप से बुलाकर शाबाशी दी ,,,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हो या फिर वर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया सभी ने रफ़ीक़ पठान के विकास कार्यों को सराहा ,,और इनकी पीठ भी थपथपाई है ,,,,,अब रफ़ीक़ पठान का सरपंची कार्यकाल खत्म हुआ ,,,,,,,,,,नए सरपंच आएंगे लेकिन देखते है के ग्राम लुहावद के इस सजे संवरे विकसित नसीब को वोह कहा ले जाते है ,,,राजस्थान में एक मात्र सरपंच जिन्होंने जो कहा वोह किया और अपनी पंचायत को स्वर्ग बना दिया ऐसे भाई रफ़ीक़ पठान को सलाम ,,सेल्यूट ,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...