आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 फ़रवरी 2015

दोस्तों एम्बुलेंस 108 की सेवा,,,

दोस्तों एम्बुलेंस 108 की सेवा के बारे में अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ से संबंधित विज्ञापन की एक विडिओ किसी ने मुझे भेजी थी जिसमे ,,,यमराज को एक व्यक्ति के दुर्घटना में तड़पने के बाद प्राण हरण का काम काम सौंपा जाता है ,,यमराज छत्तीसगढ़ की सड़क पर एक दुर्घटना में घायल को तड़पता देखते है क्योंकि उन्हें उसे तड़पाना था लेकिन अचानक कोई एम्बुलेंस सेवा 108 को फोन करता है ,,और एम्बुलेंस आकर उस दुर्घटना में तड़पते घायल शख्स को लेकर अस्पताल चले जाती है इसी बीच यमराज के एक ट्रक टक्कर मारता है और घायल यमराज को भी एम्बुलेंस 108 अस्पताल ले जाती है ,,मेने इस विज्ञापन को गंभीरता से नहीं लिया ,,विडिओ डिलीट कर दी ,,,,लेकिन आज अचानक मेरे मित्र मोईनुद्दीन क़ाज़ी साहब के वालिद के काम से जयपुर हाईकोर्ट का काम निकला ,,,रास्ते में दो दुर्घटनाये देखीं एक तो निवाई चाकसू के बीच एक स्विफ्ट कार पलट गई ,,उसमे सवार दो लोग गंभीर घायल हुए ,,,एम्बुलेंस 108 सेवा को फोन किया उन्होेन पूरी ज़िम्मेदारी से तुरंत सुचना प्राप्त कर पॉइंट आउट किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया ,,,दूसरी दुर्घटना बूंदी पहाड़ी पर बूंदी के पहले देखी एक मोटर साइकल के ट्रक ने टक्कर मारी एक सवार के सर के तो ट्रक के पहिये के नीचे आने से परखच्चे उड़ गए ,,,दूसरे सवार में थोड़ी जान सी दिखी तो तुरंत मेने फिर 108 सेवा को फोन किया कंट्रोल रूम से जवाब आया के अभी बूंदी की गाड़ी नहीं है कहीं गई है तो हिण्डोली की गाड़ी के ऑपरेटर से बात करवाई गई ,,फिर पुलिस को सुचना के लिए बूंदी कोतवाली से लाइन पर लेकर कंट्रोल रूम से बात करवाई गई ,,,,पुलिस मौके पर पहुंच जाम ठीक किया ,,,कुल मिलाकर 108 एम्बुलेंस सेवा को अगर और तत्पर बना दिया जाए जिसमे उनके वाहनों की संख्या बढ़े ,,,तो ठीक रहेगा क्योंकि सजग और सतर्क होकर तो वर्तमान संसाधनो से 108 सेवा से जुड़े लोग संवेदनशील होकर काम कर ही रहे है ,,अगर इस सेवा को और संसाधन उपलब्ध कराये जाए तो निश्चित तोर पर इलाज के अभाव में होने वाली कई अकाल मोतो को बचाया जा सकता है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...