आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जनवरी 2015

दोस्तों आप से मिलिए आप है पंडित अनिल तिवारी

दोस्तों आप से मिलिए आप है पंडित अनिल तिवारी ,,,,यंग एचीवर समाचार पत्र के संपादक और विज्ञापन प्रचारक ,,,,,,,कोटा प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अनिल तिवारी सभी में लोकप्रिय है ,,लेकिन ख़ास बात यह है के यह अपने समाचार पत्र के माध्यम से यंग एचीवर यानी युवा वर्ग खुद को कैसे शक्तिशाली ,,प्रतिभावान बनाये इसके लिए वोह प्रयास करते है ,,,अख़बार की सामग्री युवाओं के विकास और ज्ञान पर पर फोकस होती है ,,,,अनिल तिवारी कोटा के ही नहीं राजस्थान प्रसिद्ध विज्ञापन प्रचारक है ,,,,इसी प्रचार के साथ अनिल आम लोगों के लिए उपयोगी सामग्री का भी प्रकाशन करते है ,कोटा सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटक स्थलों का परिचय ,,,,प्रकाशित पुस्तक में कोटा ,,राजस्थान सहित कई मुख्याओं के आवश्यक टेलीफोन नंबर ,,इ मेल आई डी उसमे शामिल होती है ,,,,इनके द्वारा प्रकाशित किताब बहु उपयोगी और सुन्दर होने से लोग इसे सीने से लगाकर रखते है ,,,,,,मृदुल स्वभावी ,,युवा एनर्जी ,,,हंसमुख स्वभाव और दोस्तों के लिए समर्पित भाव अनिल तिवारी को दूसरे लोगों से अलग प्रमुख और विशेष बना देता है ,,,किसी भी जनउपयोगी आंदोलन में मुखर भूमिका निभाकर उसका अपने अंदाज़ में प्रचार प्रसार कर उस समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन या फिर ज़िम्मेदार को मजबूर कर देने वाले अनिल तिवारी अपनों में ही नहीं परायों में भी लोकप्रिय है ,,,,,,,,,,जैसा नाम वैसा काम जी हाँ अनिल यानी हवा ,,हवा जो दिखती नहीं है लेकिन ,,,कभी लोगों को सहलाती है ,,,,कभी लोगों को ठंडक देती है मूसलाधार उत्पत्ति बारिश को उड़ा कर ले जाती है ,,,जो तन कर अकड़ कर खड़े रहते है वोह जो इस मासूम हवा का मिजाज़ नहीं समझते है यह हवा आंधी बनकर कर उन्हें गिरा देती है बस यही अंदाज़ हमारे अनिल भाई का है ,,,,लोगों में प्यार बांटना ,,विशवास बांटना ,, उनके दुःख दर्दों में काम आना ,,,,,,पीड़ित लोगों की पीड़ा हरने का प्रयास करना ही अनिल तिवारी जी का प्रमुख लक्ष्य है जो अपने समाचार पत्र के प्रकाशन और स्मारिकाओं के ज़रिये तो कर ही रहे है साथ ही आकर्षक ,,आक्रामक विज्ञापनों के ज़रिये भी आप समस्याओं को उजागर करने और प्रशासन को इन समस्याओं के समाधान करने के लिए मजबूर कर देने का हुनर रखते है ,,,,,,,ऐसी खूबसूरत हवा ,,सुबह की मीठी ठंडी हवा अनिल भाई को सलाम ,,सेल्यूट ,,बधाई ,,मुबारकबाद ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...