आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 जनवरी 2015

,,लड़कियों के प्यार की ठगाई में

कल तीन नौजवानों में बातें चल रही थी ,,उनका कहना था ,,,,,लड़कियों के प्यार की ठगाई में ,,,लड़के जल्दी आजाते है ,,,,,,,,,,,,मुझे देखकर चुप हुए ,,एक महिलामित्र ने ऐतराज़ जताते हुए तीनों लड़कों को फटकारा ,,,,कहा तुम्हे शर्म नहीं आती लड़कियों के लिए ऐसे विचार रखते हो ,,लड़कों ने कहा आंटी आप कहो तो साबित कर दे ,,,आंटी ने कहा तुम असफल हो जाओगे ,,,खेर लड़कों ने तीन फेक आई डी से फेसबुक एकाउंट बनाये ,,,सुन्दर सी लड़कियों के फोटु बनाये और फ्रेंड बनाने में जुट गए ,,,,आज इन तीनों की फेक आई डी के फेसबुक एकाउंट पर तीनसो से ज़्यादा पुरुष मित्र थे ,,,,,,दो तीन फोन पर बात करने की ज़िद कर रहे थे ,,इन लड़कों ने अपना मोबाईल नंबर देकर कहा के मेरा बेलेंस खत्म है रिचार्ज करवा दो अभी बात करती हूँ ,,,आज चार बजे तक किसी का छ सो ,,,किसी का चार सो तो एक का तो बारह सो पचास रूपये तक का मोबाईल रिचार्ज हो चुका था ,,,,,,,,,फोन पर फोन आ रहे थे ,,,इन लड़कों ने फिर मेसेज पेक डलवाने के लिए कहा ,,मेसेज पेक भी रिचार्ज हो गए थे ,,इन तीनों लड़कों ने आंटी को बताया तो उन्होंने अपनी टांग ऊँची रखते हुए कहा के इसमें लड़कियों का किया क़ुसूर है ,,,आदमी खुद ठगाई में आएंगे तो कोन मना करेगा ,,यह सो फीसदी सच्चा और लेटेस्ट वाक़िया है जनाब ,,,,,,,,इसीलिए ना ठगो ,,,न ठगाई में आओ ,,दोस्त उसे बनाओ जिसे जानते हो ,,जिसकी प्रोफाइल पर खुद का फोटु लगा हो ,,,ट्रयूकोलर से पहले जांच ले फिर कार्यवाही करे ताकि ठगी से बच सकें ,,,,,,,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...