आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 जनवरी 2015

प्रशासन ने नहीं माना भाजपा का विरोध, दफन किए गंगा में मिले शव


लखनऊ. उन्नाव में परियर गांव से सटे परियर घाट पर गंगा नदी में मिले 200 से ज्यादा शव और उनके अवशेष मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उन्नाव की डीएम सौम्या अग्रवाल के आदेश पर शवों को नदी के किनारे बालू खोदकर दफनाया जा रहा है। इस काम में पांच जेसीबी मशीनें लगी हैं। बरामद लाशों में से करीब 30 के दांत और बाल डीएनए टेस्ट के लिए लिए गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक बरामद शव छह महीने से लेकर एक साल पुराने हो सकते हैं। यही वजह है कि लाशों का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सकता क्योंकि शव बहुत ज्यादा गल चुके हैं और उन्हें उठाने पर शरीर के हिस्से अलग हो रहे हैं। 
शवों से सैंपल लेती डॉक्टरों की टीम।
शवों से सैंपल लेती डॉक्टरों की टीम।
 
प्रशासन की कार्रवाई से कई लोग नाराज भी हैं। कुछ लोगों का मानना है कि हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार इन शवों का दोबारा अंतिम संस्कार नहीं हो सकता है।  कई ग्रामीणों ने तो प्रशासन के सामने यहां तक बोल दिया कि जिला प्रशासन के दबाव में ऐसा कोई फैसला ना लिया जाए जिससे आने वाले दिनों में परेशानी खड़ी हो जाए। साक्षी महाराज के समर्थकों ने भी शवों को नए सिरे से दफनाने का विरोध किया। उनके विरोध के चलते शवों को दफनाने का काम करीब 10 मिनट तक रुका रहा। 
 
डीएम ने उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज के समर्थकों की ओर से विरोध किए जाने को दरकिनार करते हुए काम जारी रखने के निर्देश दिए। उनके समर्थक कह रहे थे कि सांसद के आने तक शवों को दफनाने का काम रोक दिया जाए, लेकिन डीएम ने कहा कि प्रशासन इतनी देर इंतजार नहीं कर सकता।' साक्षी महाराज बुधवार को दिल्ली से अपने संसदीय क्षेत्र के लिए निकले।
 
शवों को फिर से दफनाने का काम शुरू करने से पहले डीएम सौम्या अग्रवाल ने बुधवार की सुबह आसपास के गांवों के करीब आधा दर्जन ग्राम प्रधानों को बुलाकर बातचीत की। डीएम ने ग्राम प्रधानों से शवों के अंतिम संस्कार को लेकर धार्मिक अड़चन के बारे में पूछा। मीडिया की मौजूदगी में डीएम ने कहा कि शवों को दोबारा यहीं पर बालू के अंदर दबा दिया जाएगा। इसको लेकर सभी ग्राम प्रधानों ने सहमति में अपने हाथ उठा लिए। हालांकि, मंगलवार तक इन लाशों को लेकर ग्राम प्रधान प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर रहे थे। 
 
बीजेपी ने यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष का कहना है कि बरामद सभी शवों का पोस्‍टमॉर्टम कराकर उनका सम्‍मानपूर्वक अंतिम संस्‍कार किया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा, 'हालत चिंताजनक है। उन्नाव के पास एक सौ चार से अधिक लाशें नदी में मिली हैं, उतर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति जैसी है, उसे देखते हुए कुछ भी असंभव नहीं है। इस मामले की जांच होनी चाहिए कि 104 लाशें कहां से आ गईं। इतनी संख्या में लोग गंगा जी में नहीं बहाए जाते हैं। हमें इस बात पर भी विचार करना चाहिए कि हमें लाशों को गंगा जी में प्रवाहित करना चाहिए या नहीं।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...