आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 जनवरी 2015

शहर दूसरे अच्छे शहरों से मिलकर अच्छा देश आदर्श देश बनाते है

सामजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष करना और खिदमते ख़ल्क़ यानी समाज सेवा करना इस्लाम का प्रमुख सिद्धांत है और इस खिदमत को निष्पक्ष ,,समर्पित भाव से नेकनामी के साथ बिना किसी लालच के सभी लोगों को करना चाहिए ,,इसके लिए जन जन कल्याण सेवा संघ का गठन ख़ुशी की बात है और इस संघ ने खिदमतगार बने वार्डपर्षदों का संघ के अध्यक्ष सलीम अब्बासी और टीम ने जो इस्तक़बाल कार्यक्रम रखा है वोह भी सराहनीय क़दम है ,,,,,उक्त उदगार प्रकट करते हुए कोटा शहर क़ाज़ी अलहाज अनवर हुसेन ने आज आयोजित जन जन कल्याण सेवा संघ द्वारा यहां किशोरपुरा में आयोजित नव निर्वाचित वार्ड पार्षदो के सम्मान समारोह में बोलते हुए कहा के ,,,आज समाज में चारो तरफ बुराइयां व्याप्त है जबकि हम सामजिक बुराइयों के निस्तारण और उन्हें दूर करने के लिए कोई ख़ास क़दम नहीं उठा पा रहे है ,,उन्होंने कहा के इस्लाम का सिद्धांत है के हर बुराई से नफरत करो ,,और इसके लिए हुक्म दिया गया है के अगर आप ताक़तवर हो तो बुराई का ताक़त से विरोध कर उसे दबा दो उसमे सुधार करो ,,अगर बुराई करने वाला ताक़तवर है उससे लड़ने उसे रोकने की क्षमता आप में नहीं है तो जुबां से बोलकर उस बुराई की आलोचना कर उसमे सुधार करवाने की कोशिश करो ,,अगर बुराई करने वालो से आप कमज़ोर बहुत कमज़ोर हो तो बुराई के खिलाफ आप अपने दिल में अहसास करो के यह बुरा काम है और बुराई को ज़िल्लत की तरह से देखो ,,,कोटा शहर क़ाज़ी ने कहा के बुराइयों से बचो और नेकनामी के साथ समाज सुधार करो ,,इबादतगार करो ,,शरीयत के हुक्म की पालना करो ,,,,,क़ाज़ी साहब ने समाजो में नशा ,,,तलाक़ जैसी बुराइयों का उल्लेख करते हुए कहा के इन बुराइयों को रोकने के लिए नोजवानो की लगातार बैठकें आयोजित कर इन बुराइयों से बचने के लिए सामाजिक स्तर पर जागरूता कार्यक्रम की ज़रूरत है ,,,,उन्होंने कहा के एक अच्छा समाज ,,एक अच्छा शहर और एक अच्छा शहर दूसरे अच्छे शहरों से मिलकर अच्छा देश आदर्श देश बनाते है ,,,,,,,,हमे हमारे समाज और देश को आदर्श बनाने के लिए कोशिश करना होगी ,,,,उन्होंने निर्वाचित पार्षद ,,बशीरुद्दीन ,,,,मोहम्मद हुसेन मोमदा भाई ,,,,मोहम्मद हुसेन मिसकॉल ,,,युसूफ कड़क को हिदायत देते हुए कहा के उन्हें खुदा ने अपने अपने क्षेत्र में निर्वाचित कर खिदमते ख़ल्क़ की ज़िम्मेदारी दी है जिसे नेकनामी से अगर उन्होंने अंजाम दिया तो उनके तरक़्क़ी के रास्ते भी खुलेंगे और आख़िरत का रास्ता भी साफ़ हो जाएगा ,,,,,,,कार्यक्रम के पूर्व जन जन कल्याण सेवा संघ के अध्यक्ष सलीम अब्बासी ने सभी पदाधिकारियों का परिचय दिया ,,उन्होंने कहा के यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इसी लिए रखा गया है के उनका सेवा संघ लोकतान्त्रिक तरीके से आम जनता की निष्पक्ष और समर्पण भाव से सेवा का संकल्प ले चुका है ,,पार्षद मोहम्मद हुसेन मिसकॉल ,,,बशीरुद्दीन ,,मोहम्मद हुसेन मोमदा ,,,युसूफ कड़क ने खिदमत के हर काम में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का आश्वासन दिए ,,कार्यक्रम को आबिद हुसेन अब्बासी ,,,नूर अहमद पठान ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया ,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...