आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 जनवरी 2015

ओबामा विजिट से पाक मीडिया बौखलाया, मोदी को 'गधा' और 'कसाई' कहा


नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनकर भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे से पाकिस्तानी मीडिया बौखला गया है। पड़ोसी देश को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओबामा की केमिस्ट्री भी रास नहीं आ रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चैनल ने अपनी रिपोर्ट में मोदी के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने से परहेज नहीं किया। पाकिस्तानी चैनल ARY NEWS के एंकर ने मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को 'गधा' तब बता डाला। चैनल ने मोदी को 'गुजरात का कसाई' बताते हुए वीजा विवाद पर भी कटाक्ष किए हैं। यहां तक कि अमेरिका के और नजदीक आते दिख रहे भारत और उसके नेता को न्यूज चैनल ने 'मौकापरस्त' तक कह डाला। 

ARY NEWS चैनल की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 'मोदी कभी अमेरिका की आंख की किरकिरी थे, आज वही लाडले बने हुए हैं।' चैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'गुजरात के कसाई नरेंद्र मोदी पर कभी अमेरिका ने पाबंदियां लगा रखी थीं, लेकिन जरूरत में गधे को बाप बनाने का मुहावरा गलत नहीं है।' रिपोर्ट में एंकर कहता है, 'हवाई अड्डे पर नरेंद्र मोदी और ओबामा की झप्पी बहुत कुछ बता गई। दिल्ली में जिस तरह ओबामा का स्वागत किया गया, उससे जाहिर होता है कि भारत, अमेरिका को मक्खन लगा रहा है। बाग में चहलकदमी, अकेले में गुफ्तगू, चाय की चुस्कियां और वह भी मोदी की ओर से चाय बनाया जाना इसके सबूत हैं। और जब पूछा गया कि ये क्यों, तो मोदी बोले परदे में रहने दो।''
 
सुरक्षा परिषद की पैरवी पर उठाए तीखे सवाल
सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सीट के लिए अमेरिका की मजबूत पैरवी पर भी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में चिंता जताई है। साथ ही सवाल उठाते हुए कहा, 'अमेरिका में मोदी के खिलाफ मुकदमा क्यों कायम था और क्यों मोदी के अमेरिका आने पर पाबंदियां लगाई गई थीं। मोदी पीएम क्या बने, अमेरिका के लिए सब कुछ बदल गया।' रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे देश को सुरक्षा परिषद की स्थाई सीट कैसे दी जा सकती है, जहां मुसलमानों के साथ-साथ ईसाई और दूसरे धर्मों के लोगों के साथ भेदभाव बरता जाता है। पाकिस्तानी मीडिया ने भारत में हो रहे महिलाओं के साथ अपराध पर भी निशाना साधा और कहा कि जिस देश की राजधानी को 'रेप कैपिटल' कहा जाने लगा हो, उसे ऐसी महत्वपूर्ण भूमिका कैसे दी जा सकती है। रिपोर्ट में सीमा पर तनाव को भी मुद्दा बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'सुरक्षा परिषद की शर्त है कि सदस्य देश का अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंध तनावग्रस्त नहीं होने चाहिए, जबकि भारत ने लगातार सीमा पर तनाव बना रखा है।' रिपोर्ट में चीन और बांग्लादेश के साथ भारत के संबंधों पर भी टिप्पणी की गई है। रिपोर्ट में तंस कसते हुए कहा गया, 'भारत के चीन और बांग्लादेश से भी रिश्ते सहज नहीं है, ऐसे में मोदी की ओबामा को झप्पी क्या असर दिखाएगी, ये देखने लायक होगा।' 
 
पाक को नजरअंदाज कर रहे भारत-अमेरिकाः रहमान मलिक
रिपोर्ट में पीपीपी के नेता रहमान मलिक के बयान को भी ARY NEWS टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में दिखाया। मलिक के मुताबिक,  इससे पहले जब भी ओबामा बात करते थे, तो दोनों पक्षों की बात करते थे, लेकिन आज साफ तौर पर पाकिस्तान को नजरअंदाज किया गया है। रहमान ने चार हफ्ते पहले ओबामा से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा है 'ओबामा को हमने मौजूदा स्थिति से वाकिफ कराते हुए कहा था कि वे और मोदी पेशावर आएं और देखें पाकिस्तान खुद किस तरह आतंकवाद से लड़ रहा है।' रहमान ने कहा कि 'मोदी शुरू से पाकिस्तान के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं और इस बार उन्होंने ओबामा को भी इसके लिए मना लिया है।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...