आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 जनवरी 2015

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की एक तस्वीर

नई दिल्ली: आज 66 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, ये तस्वीर एक विवाद को जन्म देने वाली है. तस्वीर में राजपथ पर मौजूद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री मनोहर पार्रिरकर ने सेना के जवान से सलामी ली पर इस दौरान उपराष्ट्रपति ने सलामी के लिए हाथ नहीं उठाया.
इस तस्वीर पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है लोग इन तस्वीरों में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को गलत बता रहे हैं पर ऐसा नहीं है उपराष्ट्रपति का राजपथ पर सलामी के लिए हाथ नहीं उठाना प्रोटोकॉल के रुप से सही है. नियम है कि आज यानी गणतंत्र दिवस की परेड में सेना से सलामी लेने का हक सिर्फ राष्ट्रपति का होता है. अगर राष्ट्रपति अनुपस्थित हो तो उस स्थिति में उपराष्ट्रपति सलामी ले सकते हैं.
एबीपी न्यूज एक्सपर्ट कर्नल यू.एस राठौर ने बताया कि, आज राजपथ पर हुए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का सलामी के लिए हाथ नहीं उठाना बिलकुल सही था आज के दिन सेना से सलामी लेने का हक महामहिम राष्ट्रपति का होता है, वह ही इस सलामी का जवाब देते है. ऐसे में सलामी के लिए सिवाय राष्ट्रपति के वहां मौजूद किसी को भी हाथ नहीं उठाना चाहिए था.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और रक्षामंत्री पार्रिरकर ने भी सलामी के लिए गलती से या अनजाने वश अपना हाथ उठाया था. इसके बाद ही आम लोगों में ये सवाल उठने लगा था कि उपराष्ट्रपति द्वारा हाथ नहीं उठाने के पीछे क्या कारण था.बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल भारत के गणतंत्र के मुख्य अतिथी ,,,,भारत ने उन्हें सम्मान दिया ,,,उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भारत के तिरंगे को कार में लगवाकर दूसरों से सेल्यूट करवाते है ,,मिशेल की अगवानी में लगी महिला ,,,तिरंगे का सभी सम्मान कर सेल्यूट कर रहे है और यह नामाकूल तिरंगे के सम्मान में ,,तरंगे की सलामी में ,,सेल्यूट में अपना हाथ भी नहीं उठा रहे है ,,,,,,ओबामा द्वारा तिरंगे के गणतंत्र कार्यक्रम में मुख्य अतीथी बनाने पर बनाने पर भी देश को यह सिला दिया ,,,,हामिद अंसारी को उपराष्ट्रपति बनाने पर भी उसने देश का अपमान किया ,,हमारे देश में ध्वज संहिता बनाई गई है ,,नेशनल फ्लेग कोड बनाया गया है ,,,,,,और इस फ्लेग कोड की पालना नहीं करने वाले के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ़ नेशनल ऑनर एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर पांच साल तक की सज़ा दिलवाने का प्रावधान है ,,,,,,,,,इसमें देश के लोग अगर हिन्दू मुस्लिम की जगह भारतीय होकर सोचे तो बराक ,,ओबामा ,,उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ,,उनके पास खडी महिला और हामिद अंसारी के खिलाफ बिना किसी पूर्वाग्रह के अभियान चलाना चाहिए ,,बराक ओबामा भारत बुलाये गए है ,,तिरंगे के सम्मान के कार्यक्रम में मुख्य अतीथी है फिर बताइये उन्हें तिरंगे के सम्मान का तरीका नहीं सिखाने के लिए कोनसी सरकार कोनसा प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार है ,,वोह महिला जो भारतीय है मिशेल ओबामा के साथ है लेकिन उनका हाथ तिरंगे के सम्मान में नहं उठता है ,,वोह उपराष्ट्रपति जो देश के टुकड़ों पर पल रहा है और देश के तिरंगे को सलामी नहीं यह राष्ट्रद्रोह और हमारे देश का हमारे तिरंगे का हमारे देश की मनमर्यादाओं का अपमान है ,,,,,ऐसे लोगों के खिलाफ हिन्दू ,,मुस्लिम ,,,भाजपा ,,कांग्रेस ,,मोदी भक्त ,,मोदी विरोधी की संकीर्ण विचारधारा से ऊपर उठ कर देश के मान सम्मान ,,मर्यादा और तिरंगे के सम्मान के लिए हमे संघर्ष कर ओबामा से इस गलती के लिए माफ़ी मंगवाना चाहिए ,,,ओबामा को यह तहज़ीब जिसने नहीं सिखाई उस मेज़बान के खिलाफ कार्यवाही होना चाहिए ,,,,हामिद अंसारी को बर्खास्त कर उन्हें तिरंगे के अपमान के आरोप में मुक़दमा दर्ज कर जेल भेजना चाहिए ,,,ओबामा ,,,मिशेल ओबामा ने यह अपराध भारत में किया है इसलिए उनपर भी भारतीय क़ानून के तहत मुक़दमा होना चाहिए ,,दोहरा किरदार नहीं ,,,,,,निजी नफरत को तिरंगे के अपमान से भड़काने की सोच देश की सोच नहीं हो सकती ,,एक अपराध है तो उसमे जो भी दोषी है उन सभी के खिलाफ कार्यवाही होना चाहिए ,,,,,,,यह गंभीर मुद्दा है ,,ओबामा और मिशेल तो माफ़ी भी मांग ले तो देश का सम्मान तिरंगे का सम्मान हो जाएगा ,,लेकिन ओबामा को यह तहज़ीब सिखाने की जिसकी ज़िम्मेदारी थी ,,इस तिरंगे को सलामी देने की जिस महिला अधिकारी और जिस भारत सरकार के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कर्तव्यः था अगर उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई तो देश भारत के राष्ट्रपति ,,भारत के प्रधानमंत्री ,,भारत के क़ानून ,,भारत की जनता को कभी मुआफ नहीं करेगा ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...