आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जनवरी 2015

कोटा में कब्रिस्तानों का विवाद शुरू से ऐतिहासिक रहा है

राजस्थान के कोटा में कब्रिस्तानों का विवाद शुरू से ऐतिहासिक रहा है ,,,कभी रंगबाड़ी क़ब्रिस्तान ,,,कभी विज्ञाननगर क़ब्रिस्तान ,,कभी माचिस फैक्ट्री डड़वाड़ा स्टेशन क़ब्रिस्तान ,,,,तो कभी बोरखेड़ा क़ब्रिस्तान ,,,कभी अस्सी फुट रोड के पास वाला क़ब्रिस्तान ,,,,,,कभी अधर शीला ,, अनार वाले बाबा ,,कभी रेन की तलाई तो कभी रंगबाड़ी महावीर नगर का क़ब्रिस्तान ,,कभी मेडिकल कॉलेज का क़ब्रिस्तान ,,,कभी जंगलीशाह बाबा का क़ब्रिस्तान कुल मिलाकर विवादों के घेरे में रहे ,,वक़्फ़ ने कब्रिस्तानों को कर्मचारियों के पेट पालने और सरसपाटे का ज़रिया बनाया तो फ़क़ीरों ने मुर्दे दफनाने के नाम पर लूट का ज़रिया बनाया ,,,अतिक्रमण कारियों ने कब्रिस्तानों पर क़ब्ज़े कर मज़े किए तो ठेकेदारो और सरकारों ने मिटटी डलवाने और विकास कार्यों के नाम पर घोटाले किये ,,,जयपुर वक़्फ़ के लोगों ने कोटा के कब्रिस्तानों को रोज़ा खुलवाने और ऐशो इशरत करने का ज़रिया बनाया ,,,ऐसे में जंगलीशाह बाबा भंवरशाह तकिया क़ब्रिस्तान की अव्यवस्था का मुद्दा जब मेने उठाया तो रफ़ीक़ बेलियम ,,,,मोहम्मद हुसेन मिसकॉल ,,आबिद कागज़ी ,,बाबा रज़ाक ,,इमरान झूलेवाले सहित कई दर्जन लोगों ने इस काम में दिलचस्पी ली और बाबा रज़ाक ,,,,आबिदकागज़ी सहित पूरी टीम ने दिन रात एक कर ,,अपनी जान की बाज़ी लगारकर इस क़ब्रिस्तान को महफूज़ भी किया ,,खूबसूरत भी किया ,,,,,जो एक ऐतिहासिक कार्य है ,,,अब कोटा में अस्सी फुट रोड के पास एक प्रॉपर्टी डीलर साहब क़ब्रिस्तान की ज़मीनों पर सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी कर क़ब्ज़े की जुगत लगा रहे है ,,तो कुछ लोग देवाशीष और दूसरे बिल्ड़रों के दलाल बनकर बोरखेड़ा और पास के क़ब्रिस्तान की दलाली करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे चुके है ,,,हमारा वक़्फ़ तो जैसा था वैसा ही है बिलकुल नहीं बदला है ,,चुप ,,खामोश ,,अनरवाले बाबा की सर्वे शुदा ज़मीन पर खामोशी से क़ब्ज़ा होने दिया ,,कोई बात नहीं ,,लेकिन दोस्तों आज सोशल मिडिया का ज़माना है ,,,,अभी फिर कोटा के शहरी बाशिंदों ने हिम्मत कर बोरखेड़ा क़ब्रिस्तान की सफाई और बाउंड्रीवाल का मुद्दा उठाया है अच्छी बात है ,,,लेकिन एक बार बोरखेड़ा क़ब्रिस्तान ,,,अनारवाले बाबा ,,,माचीस फैक्ट्री ,,,अस्सी फिट रोड वाले क़ब्रिस्तान सहित सभी पेचीदा मामलों में जिला वक़्फ़ कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी ,,कोटा शहर क़ाज़ी के सरपरस्ती में इन सभी मुद्दों पर शहर के मोअज़्ज़िज़ लोग कांग्रेस ,,भाजपा ,,गैर सियासी लोग ,,,समाज सेवी और पुराने वक़्फ़ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बैठक होकर कुछ नया करना चाहिए वरना बोरखेड़ा में देवाशीष ,,अस्सी फुट रोड पर अस्सी फुट रोड बोरखेड़ा पर दूसरे प्रॉपर्टी डीलर ,,,,कुछ लोगों को लालच देकर ,,,फाइनेंस कर अपना उल्लू सीधा करने की कोशिशों में है जिसका एक मामला अभी बोरखेड़ा थाने में मुक़दमा दर्ज होने के बाद सामने आया है ,,,तो दोस्तों जो भी विश्वास के साथ हो ,,,सार्वजनिक रूप से बैठक आयोजित करके हो ,,लोगों के सामने हो ताकि जो लोग अपनी जान की बाज़ी लगाकर ,, अपना क़ीमती वक़्त देकर फी सबीलिल्लाह काम करते है उन पर भी उँगलियाँ न उठ सके और कोटा शहर क़ाज़ी ,,जिला वक़्फ़ कमेटी भी विवादों से बच सके ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...