आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जनवरी 2015

सड़कों पर दुर्घटनाओं में हो रही अकाल मौतों को हमे रोकना होगा ,,

ह्यूमन रिलीफ सोसाइटी के एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा की कोटा की सड़कों पर दुर्घटनाओं में हो रही अकाल मौतों को हमे रोकना होगा ,,, कोटा के अंटाघर चौराहे पर फ्लाई ओवर बनवाकर सड़कदुर्घटना में मरने वालों की आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी इसके लिए कोटा के विधायकों और सांसद को मिलकर केंद्र व् राजयसरकार से समन्वय स्थापित कर पुख्ता कार्ययोजना तैयार करना होगी ,,,उक्त उदगार प्रकट करते हुए आज यहां अंटाघर चौराहे पर दैनिक भास्कर और कोटड़ी व्यापार संघ के आबिद कागज़ी द्वारा कोटा की सड़के दुर्घटना मुक्त अभियान के तहत चलाये गए श्रद्धांजलि सभा में एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा के दैनिक भास्कर और आबिद कागज़ी की यह मुहीम सराहनीय है ,,,,उन्होेन अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा के इस जागरूकता कार्यक्रम और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधायकों ,,सांसद और महापौर की अनुपस्थिति खल रही है ,,,,अख्तर खान अकेला ने कहा के सरकारें कोई भी हो कोटा अंटाघर चौराहे पर स्वीकृत फ्लाई ओवर को नहीं बना पा रही है जबकि सेना की ज़रा सी आपत्ति केंद्र सरकार चाहे तो रक्षामंत्रालय के ज़रिये समन्वय स्थापित कर काम करवा सकती है ,,लेकिन राजनितिक इच्छा शक्ति की कमी और टालमटोल के कारण ट्रेफिक दबाव बढ़ने और अव्यवस्थित हो जाने से दुर्घटनाये बढ़ रही है जिसमे किसी का बेटा ,,किसी की बेटी ,,किसी का भाई ,,किसी के पिता अपनी जान गंवा बैठे है ,,कार्यक्रम में बोलते हुए व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रान्ति जेन ने कहा के हम लगातार इस फ्लाईओवर और सड़कों पर दुर्घटनाये नियंत्रित करने के लिए आवाज़ उठाते रहे है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है ,,व्यापार महासंघ के महासचिव राजकुमार माहेश्वरी ने कहा के हम इस फ्लाईओवर को बनाने के लिए हर सम्भव आंदोलन करने को तैयार है ,,,कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व महापौर डॉक्टर रत्ना जेन ने कहा के इस चौराहे पर दुर्घटना में मेरे स्टाफ के एक कर्मचारी की भी मृत्यु हुई है ,,उसके परिवार का दर्द मुझे पता है ,,उन्होंने कहा के सभी को दुर्घटना पॉलिसी भी करवाना चाहिए ,,कार्यक्रम में बाल्मीकि समाज के पूर्व विधायक मदन महाराजा ने आंदोलन का सुझाव दिया ,,कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज मेहता ने कहा के कोटा में फ्लाईओवर बनाने में जो भी बाधा है उसे दूर करना चाहिए ,,,,कार्यक्रम में बोलते हुए आयोजक आबिद कागज़ी ने सभी से कोटा को दुर्घटनामुक्त बनाने में सहयोग की अपील की ,,कार्यक्रम में बोलते हुए कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष रघुगोतम ने कहा के सरकारें कोई भी हो सभी लोग कोटा को सड़क दुर्घटना मुक्त करने के मामले में इच्छा शक्ति नहीं रखते और इसीलिए यह कार्य अटका पढ़ा है ,,उन्होंने सम्पूर्ण मदद का आश्वासन दिया ,,,श्रद्धांजलि सभा में दुर्घटना में मरने वाले बच्ची एकता मीणा के पिता सिपाही रो पढ़े ,,,,कार्यक्रम में कैलाश बंजारा ,,,,असलम रोमी ,,पूर्व पार्षद उमर सी आई डी ,,,सहित सैकड़ों लोग शामिल थे जिन्होें दुर्घटना में मरने वाले लोगों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर ,,,,कोटड़ी व्यापार महासंघ और दैनिक भास्कर की इस मुहीम द्वारा लगाये गए बैनर पर टिप्पणी करते हुए हस्ताक्षर किये ,,,,,बाद में केंडल जलाकर दैनिक भास्कर और आबिद कागज़ी की इस मुहीम को चिंगारी से जलाकर लो बनाई और फिर इसे रोशन कर पुरे कोटा को दुर्घटनामुक्त बनाने का आह्वान किया गया ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...