आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 जनवरी 2015

आडवाणी, अमिताभ को पद्म विभूषण, बिल गेट्स सहित 10 विदेशियों को भी पद्म सम्मान




नई दिल्ली। 2015 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इस साल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, अमिताभ बच्चन, ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार, बिल गेट्स सहित 104 लोगों को इन पुरस्कारों के लिए चुना गया है। इनमें से नौ लोगों को पद्म विभूषण, 20 को पद्म भूषण और 75 लोगों को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा। खास बात यह कि इस बार सम्मानित किए गए लोगों में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स सहित 10 विदेशी और 7 भारतवंशी शामिल हैं। चार लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
लाल कृष्ण आडवाणी और अमिताभ बच्चन को पद्म विभूषण सम्मान
लाल कृष्ण आडवाणी और अमिताभ बच्चन को पद्म विभूषण सम्मान
 
नौ लोगों को पद्म विभूषण
 
इस साल नौ लोगों को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। पद्म विभूषण सम्मान पाने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का नाम शामिल है। इनके अतिरिक्त कर्नाटक के डॉ. डी. वीरेंद्र हेगड़े, के.के वेणुगोपाल, प्रो. एम. रामास्वामी श्रीनिवासन, जगत गुरु रामानंदाचार्य स्वामी और फ्रांस और यूके के बिजनेसमैन करीम अल हुसैनी आगा खां को भी यह सम्मान मिलेगा। 
 
बिल और मेलिंडा गेट्स सहित 20 को पद्म भूषण
 
इस साल बीस लोगों को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान पाने वालों में तीन विदेशी और एक भारतवंशी भी शामिल है। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स को समाज सेवा के लिए पद्म भूषण दिया जाएगा। बिल और मेलिंडा भारत में कई सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं। मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लेने दोनों भारत भी चुके हैं। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपाल स्वामी, ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के गुरु सतपाल सिंह, संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप, वकील हरीश साल्वे, असमिया फिल्मकार ज्हानु बरुआ, वैज्ञानिक डॉ. विजय भटकर, पत्रकार स्वपन दासगुप्ता, रजत शर्मा को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...