आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 दिसंबर 2014

राजस्थान कांग्रेस सचिन पायलेट की अध्यक्षता में फिर से गर्माहट में है

राजस्थान कांग्रेस सचिन पायलेट की अध्यक्षता में फिर से गर्माहट में है ,,,,भाजपा के एक साल बेमिसाल का  मुंह तोड़ जवाब देते हुए सचिन पायलेट के  नेतृत्व में राजस्थान कांग्रेस ने ब्लेक डे बनाकर भाजपा का जनता के प्रति किये गए तिरस्कार को जिस अंदाज़ में याद दिलाया है वोह भाजपा को सशक्त प्रतिपक्ष की तरह जवाब देने के लिए काफी है ,,,,,,,कल जयपुर में सचिन पायलेट की उपस्थिति में दिए गए कांग्रेस के धरने में वैसे तो गिनती के लोग थे कहने को फ्लॉप शो था लेकिन प्रतिपक्ष की एक ताक़त ,,एक ज़िंदा विरोध था जो कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की एक नयी शुरुआत है ,,,,,धरने प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट कार्यकर्ताओं से मिले ,,,,,बंजारा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बंजारा के नेतृत्व में जब सचिन पायलेट को अलवर ज़िले के नीमड़ी गाँव के बंजारों ने उनकी तबाही और अन्याय के कहानी सुनाई तो उन्होंने गंभीरता से लेते हुए इस मामले में शीघ्र ही संबंधित अधिकारीयों के समक्ष विरोध जताने का  फैसला लिया ,,सचिन पायलेट ने बंजारा समाज पर कातिलाना हमले को एक खतरनाक साज़िश बताया जबकि प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष और मीडिया प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अर्चना शर्मा ने  शीघ्र ही अलवर ज़िले के नीमड़ी बंजारा बस्ती का दौरा कर इस सम्बन्ध में पत्रकारों के माध्यम से आम लोगों तक बंजारों का दर्द पहुंचाने का निर्णय लिया ,,,,,,,सचिन पायलेट विनम्रता से दूरदराज़ से अपनी पीड़ा लेकर आने वाले कोंग्रेसियों से मिल रहे थे जबकि  सचिन का निजी सहायक पुलिसिया अंदाज़ में आने जाने वालो से अभद्रता करते नज़र आ रहे थे ,,आम कोंग्रेसियों में राय थी के एक तरफ तो सचिन पायलेट अपनी विनम्रता और कार्यशैली से कांग्रेस में जान फूंकने की हर सम्भव कोशिशों में जुटे है और दूसरी तरफ उनके निजी सचिव का अभद्र व्यवहार कर्कश वाणी दूर दराज़ से आये कोंग्रेसियों का आहत कर कांग्रेस के खिलाफ वातावरण बनाने के प्रयास में लग रहा है ,,,,,प्रदेश कांग्रेस में गिनती के विपक्ष के बाद भी काफी भीड़  नज़र आ रही थी ,,,,कांग्रेस ज़िंदाबाद लग रही थी ,,,,मिडिया प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना शर्मा कांग्रेस के विज़न को पत्रकारों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने के लिए काफी उत्सुकता से प्रयास करती नज़र आ रही थी ,,पेपर रिपोर्ट तैयार कर उसको अंतिम रूप दिया जा रहा था ,,,,,,,खेर प्रदेश कांग्रेस  कमेटी में एक नया संचार नज़र आ रहा था ,,नई उत्सुकता ,,नई उमंग नज़र आ रही थी ,,बस फ़िक्र थी तो एक के सचिन पायलेट प्रदेश अध्यक्ष ने अपने निजी सहायक का अभद्र रवय्या नही बदलवाया तो कही कांग्रेस के खिलाफ और खासकर सचिन पायलेट के खिलाफ फिर कोई विरोधियों की साज़िश का नया वातावरण तैयार न हो जाए ,,विरोधियों को कही फिर से सचिन पायलेट के आम जनता आम कोंग्रेसियों से दूर होने की शिकायत का मौक़ा न मिल जाए ,,,,,,,,प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बंजारा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बंजारा ,,,,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,युवा कोंग्रेसी श्रीमती रचना राठोड ,,,जयपुर के पूर्व पार्षद ज़ाकिर खान ,,,,राजेन्द्र सोमावत ,,,कोटा जिला वक़्फ़ कमेटी और खिदमत ओर्गेनाइज़ेशन के अध्यक्ष हाफ़िज़ अब्दुल  रशीद क़ादरी ,,,,,,युवक कांग्रेस के ओम बंजारा ,,,,उपस्थित थे ,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...