आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 दिसंबर 2014

सचिन पायलेट हाड़ोती संभाग के दोरे के बाद हाड़ोती के चारों ज़िलों की कांग्रेस में भारी फेरबदल करेंगे ,,,,

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलेट हाड़ोती संभाग के दोरे के बाद हाड़ोती के चारों ज़िलों की कांग्रेस में भारी फेरबदल करेंगे ,,,,,,सचिन पायलेट से कोटा शहर ,,,कोटा देहात ,,बारां ,,,झालावाड़ ,,बूंदी इलाक़े के कई लोग इस मामले में अध्यक्ष बनाने को लेकर अपनी अपनी जुगत लगाते देखे गए ,,,,,,कोटा देहात के लिए पूर्व मंत्री भरत सिंह का नाम उनके समर्थकों ने प्रमुखता से सुझाया ,,,,,जबकि कोटा शहर के लिए शिवकांत नंदवाना ,,, शानति कुमार धारीवाल ,,रविन्द्र त्यागी के नाम है ,,,,,,देहात कांग्रेस कोटा के जिला अध्यक्ष पद के लिए भरत सिंह के समर्थक जब सचिन पायलेट से मिले तो सचिन ने कई लोगों से कोटा शहर में नगर निगम चुनावो में पार्टी की करारी हार के कारणों की चिंता की ,,सचिन को यह भी पता नहीं था के कोटा के घंटाघर इलाक़े में एक वार्ड में कांग्रेस ने सिम्बल ही नहीं दिया ,,,,इस करारी हार पर ,,हार के कारणों और इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को लेकर सचिन काफी चिंतित नज़र आ रहे थे ,,,,,,,भरत सिंह के देहात अध्यक्ष के मामले में भी उन्होेन समर्थकों से सांगोद की करारी हार की चर्चा की इस पर भरत सिंह के समर्थको ने सचिन को अजमेर में भी कांग्रेस की करारी हार बताते हुए इसे एक हवा एक लहर बताई ,,,,,,,सचिन पायलेट ने भरत सिंह के देहात कांग्रेस के अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव पर कहा के वोह तो पंच बनने को तैयार है ,,इस पर समर्थकों ने खुलासा करते हुए कहा के वोह बयान भरत सिंह जी ने ग्राम पंच के पद की गरीमा बढ़ाने और कार्यकर्ताओं में होसला देकर जान फूंकने के लिए दिया था ,,,,,,,सचिन हाड़ोती के हालातों पर चिंतित लेकिन इन हालातों को सुधारने के लिए सभी को साथ लेकर कोई अचूक जादुई फार्मूला तलाशने की जुगत में भी नज़र आये ,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...