आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 दिसंबर 2014

ऐ भाजपा के अमित शाह साहब ,,ऐ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ,,,,आपकी भी अजीब अनुशासन की कहानी है

ऐ भाजपा के अमित शाह साहब ,,ऐ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ,,,,आपकी भी अजीब अनुशासन की कहानी है ,,खुद पर अमानवीय करने के आरोप ,,खुद को तो पार्टी से नहीं निकाला ,,खुद की संसद में दर्जनो लोगों के खिलाफ बलात्कार ,,,छेड़छाड़ ,,,अधिकारीयों को डराने धमकाने के मुक़दमे दर्ज है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,दो सांसद योगी आदित्यनाथ ,,साक्षी महाराज देश और समाज तोड़ रहे है सरे आम गालीगलौच कर रहे है ,,,लेकिन वोह आपके चहेते है उन्हें पार्टी से नहीं निकाला ,,,,आपकी पार्टी के हज़ार से भी विधायकों के खिलाफ सरकारी  कर्मचारियों के साथ मारपिटाई ,,गालीगलोंच के मुक़दमे दर्ज है ,,,,,,गंभीर अभद्रता के मुक़दमे आज भी चल रहे है ,,कोटा के ही भाजपा विधायकों के खिलाफ अदालत में साबित मुकदमो में चालान पेश है ,,,,राजस्थान में अफसरों से गालीगलोंच करने के मुक़दमों को राजनीतिक मुक़दमे बताकर वापसी की तैयारी कर चुकी है ,,पहले भी ऐसे कई  मुक़दमे वापिस लिए है ,,,फिर भी केवल प्रह्लाद गुंजल के कार्यकर्ताओं की खिदमत में बढ़ते हुए क़दम रोकने ,,,,,कार्यकर्ताओं के बुलंद हौसलों को तोड़ने के लिए प्रह्लाद गुंजल को पार्टी से निकालना क्या दोहरी राजनीति नहीं ,,,मेरा सवाल उन कोंग्रेसियों से भी है जो नैतिकता की बात कर रहे है ज़रा अपने गिरेहबान में  झांके उनके कितने कार्यकर्ताओं के खिलाफ अधिकारीयों को डराने धमकाने ,,गाली गलोच करने के मुक़दमे चल रहे है ,,और वोह पार्टी के बढ़े महत्वपूर्ण पदों पर है ,,,,ऐसे कई मुक़दमे इस कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकर्ताओं के वापस लिए है ,,,गृहमंत्रालय और अदालते  इस बात की गवाह है ,,,,में  एक बार फिर प्रह्लाद गुंजल के समर्थन में सभी लोगों की आलोचना करता हूँ ,,नौकरशाही के खिलाफ अगर कार्यपालिका एक नहीं हुई तो यह नौकरशाह आपको पारियों में ,,गुटबाज़ी में बाँट कर जनता और देश को  जैसे खाते आ रहे है खा जाएंगे ,,ज़रा समझो ,,,,,,सोचो ,,वरना  नेताओं को नौकरशाहों के क़दमों में नाक रगड़ते ही देखते रहोगे जनाब ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...