आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 दिसंबर 2014

अभिभाषक परिषद के चुनाव में प्यार ,,स्नेह ,,विनम्रता की जीत हुई और आज हुए चुनाव में एडवोकेट रघुगोत्तम अध्यक्ष ,,,,संजीव विजय महासचिव निर्वाचित हुए

दोस्तों कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव में प्यार ,,स्नेह ,,विनम्रता की जीत हुई और आज हुए चुनाव में एडवोकेट रघुगोत्तम अध्यक्ष ,,,,संजीव विजय महासचिव निर्वाचित हुए ,,,, अभिभाषक परिषद कोटा के वार्षिक चुनाव में आज कुल 1480 वोटों में से 1216 वोट पढ़े जो मतदान 82 प्रतिशत रहा ,,,,निर्वाचन अधिकार सलीम मोहम्मद खान के नेतृत्व में उनकी सहयोगी टीम ने कुशल प्रबंधन व्यवस्था के तहत निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के बाद मतो की गिनती कर रघुगोतम के निर्वाचन की घोषणा की ,,,,अध्यक्ष पद के लिए सूरज यादव ,,श्यामसुन्दर शर्मा को 19 ,,19 वोट मिले जबकि शैलेन्द्र शर्मा को 413 वोट मिले 10 वोट निरस्त हुए रघुनन्दन गौतम 755 वोट प्राप्त कर 342 वोटों से विजयी घोषित हुए ,,इसी तरह से महासचिव पद के लिए रितेश मेवाड़ा को 344 रमेश शर्मा को 180 वोट मिले जबकि 11 वोट निरस्त हुए ,,,संजीव विजय 681 वोट लेकर 337 वोटो से विजयी घोषित हुए ,,,उपाध्यक्ष पद पर बाबूलाल मेघवाल को 179 ,,,,,सलाम अंसारी को 375 वोट मिले 16 वोट निरस्त हुए जबकि अतुलवशिष्ठ 647 वोट लेकर 271 वोटों से विजयी घोषित हुए ,,,,अर्थ सचिव पद पर विक्रम सिंह तंवर को 525 वोट मिले 25 वोट निरस्त हुए जबकि रामगोपाल चतुर्वेदी 666 वोट लेकर 141 वोटों से विजयी घोषित हुए ,,,,पुस्तकालय सचिव पद पर प्रदीप चौहान को 71 ,,,राजेन्द्र जैन को 322 ,,सोनल विजय को 378 वोट मिले 11 वोट निरस्त हुए जबकि वंदना नागर 434 वोट लेकर 56 वोटों निर्वाचित घोषित हुई ,,,संयुक्त सचिव पद पर सत्यनारायण मेघवाल 248 ,,हितेश्वर राव को 453 वोट मिले जबकि अमरसिह नरुका 496 वोट लेकर 43 वोटों से वीजीए घोषित हुए ,,रघुनन्दन गौतम और टीम की इस रिकॉर्ड तोड़ जीत पर अख्तर खान अकेला ,,,नरेश शर्मा ,,,,आबिद हुसेन अब्बासी ,,राजेश शर्मा ,,राजेश अडसेला सहित सभी वकील साथियों ने दिली मुबारकबाद दी ,,,,,,,,कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव में भाई रघुनन्दन गौतम के नेतृत्व में अभिभाषकों के हक़ सुरक्षित है ,,अभिभाषकों को न्याय मिलने तक संघर्ष सुरक्षित और कामयाब संघर्ष की गारंटी है ,,,अभिभासकों का इक़बाल बुलंद हो इसकी गारंटी है अदालत परिसर में व्यवस्थाएं लागू हो इसकी गारंटी है इसीलिए तो आने वाले अभिभाषक परिषद के चुनाव दिसम्बर 2014 में भाई रघुनन्दन गौतम का पडला भरी है ,,क्योंकि इनके महासचिव कार्यकाल की दबंगता अभिभाषक और अभिभाषकों के खिलाफ दमनकारी नीति अपनाने वाले देख चुके है ,,,इसीलिए तो लग जाओ भाई लग जाओ ,,रघुनन्दन गौतम को सरसम्मति से अभिभाषक परिषद का अध्यक्ष बनाने की कोशिशों में थे ,,,नवनिर्वाचित अध्यक्ष रघुनन्दन गौतम का मुख्य कार्य अब वकील साथियों के मान सम्मान की सुरक्षा ,,,,,,बार और बेंच में समन्वय की स्थापना ,,,न्यायिक कार्यों के दौरान वकीलों को आने वाली दिक़्क़तों का निराकरण जैसे नक़ल विभाग में अव्यवस्था ,,सम्मन ,,,वारंट तामील ,,,दावों की रिपोर्ट में देरी का मामला ,,,,महिलाओं ,सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभिभाषक और युवा अभिभाषकों की भागीदारी ,,,,, विधिक सहायता ,,,,मेडिएशन ,,,,मामलों में सभी लोगों की भागीदारी की सुनिश्चितता ,, न्यायिक अधिकारीयों के ,रिक्त पढ़े पदों को शीग्र भरवाये जाने का प्रयास ,,,हाईकोर्ट बेंच की स्थापना ,,,रेवेन्यू बोर्ड की डबल बेंच की स्थापना ,,,,,,पारिवारिक न्यायालय ,,एम ऐ सीटी कोर्ट न्यायलय परिसर में लगवाने का प्रयास ,,अस्पताल के खाली पढ़े मकानो में न्यायलय की स्थापना का प्रयास ,,न्यायालय परिसर का विस्तार ,,सौंदर्यकरण ,,,केन्टीन व्यवस्था ,,,कम्प्युटराइज़्ड लाइब्रेरी ,,,,हाईटेक मेसेज व्यवस्था ,,,,अदालत परिसर को इंटरनेट वाईफाई करवाना ,,वकीलों के लिए बीमा योजना ,,,,वकीलों के कल्याण मामलों में विशेष सहयोग की योजना ,,,,, वकीलों के लिए प्लाट योजना की समस्या का निराकरण कर वकीलों के बजट के अनुरूप भूखंडों के कीमतों का निर्धारण करवाना ,,,,,,,,,वकीलों के मनोरंजन के लिए खेलकूद ,,इनडोर गेम ,, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाना ,,,,सभी साथियों द्वारा दिए गए सुझावों की पालना ,,,,,आम सभा का संचालन सभी सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का प्रयास कर करवाना ,,,,,,,,,,,वृद्ध वकीलों के लिए बैठने की अतीरिक्त व्यवस्था लागू करवाना ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,साल में कमसे कम दो बार विशेष सेमिनारों का आयोजन ,,,प्रतीमाह नए आने वाले अधिनियम प्रावधानों के तहत पृथक पृथक विशेषगयों एवं वरिष्ठ वकीलों से व्याखयान दिलवाकर जूनियर वकीलों का ज्ञान बढ़ाना ,,,,अदालतों के नक़्शे और क्षेत्राधिकार का डिस्प्ले बोर्ड तैयार करवाना ,,,छब्बीस जनवरी और पन्द्राह अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम करवाना रहेगा ,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला एडवोकेट कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...