आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 दिसंबर 2014

दंगा प्रभावित रहे इलाके में बोलीं साध्वी- उठाना होगा सुदर्शन चक्र

दंगा प्रभावित रहे इलाके में बोलीं साध्वी- उठाना होगा सुदर्शन चक्र
 
नई दिल्ली. हाल ही में एक चुनावी रैली में विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाली भाजपा की फायरब्रांड सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सोमवार शाम दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में सभाएं की। त्रिलोकपुरी में कुछ महीने पहले दंगे हुए थे। उन्होंने अपने भाषण में दंगे का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन मतदाताओं को कृष्ण की तरह चक्र उठाने की नसीहत दे डाली। बता दें कि साध्वी द्वारा कांग्रेसियों को 'हराजमादा' कहने के बाद संसद से लेकर सड़क तक पर प्रदर्शन हुए। बाद में साध्वी ने संसद में अपने बयान के लिए माफी भी मांगी थी। पीएम मोदी द्वारा संसद में बयान देने और राज्यसभा के सभापति द्वारा दखल दिए जाने के बाद किसी तरह यह मामला शांत हुआ।
   
क्या बोलीं साध्वी 
त्रिलोकपुरी से सटे अशोकनगर क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए ज्योति ने 'मेरे अलबेले राम' भजन सुनाया। उन्होंने मतदाताओं से कहा, ''यह भजन पूरी दिल्ली में गाना है, ठीक है। भगवान श्यामसुंदर के सुर्दशन चक्र के सामने जो आएगा, वो बचेगा नहीं। उठो, कृष्ण की तरह तुम्हें भी रण का शंख बजाना होगा। यहां शांति से शांति नहीं होगी, इसके लिए तुम्हें भी चक्र उठाना होगा।''
 
आखिरी वक्त पर बदला गया सभा स्थल 
बीजेपी ने त्रिलोकपुरी के ब्लॉक 36 में साध्वी की सभा के लिए मंजूरी ली थी, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इसे आखिरी मिनट में बदलकर ब्लॉक 34 कर दिया। साध्वी ने दोनों ही रैलियों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के पहले तो ये आपसे पूछते हैं, लेकिन सत्ता छोड़ते हुए आपकी राय नहीं लेते। वहीं, कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कहा, ''भाजपा को समर्थन के लिए 'हाथ' न उठाएं, मुझे इससे एलर्जी है। हमारे समर्थन के लिए घूंसा दिखाएं।''

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...