आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 नवंबर 2014

इंस्पेक्टर की एकतरफा मोहब्बत या झूठा प्यार: पढ़ें लड़की के मोबाइल के SMS



अजमेर. ट्रैफिक इंस्पेक्टर चेतना भाटी ने योगा शिक्षिका ज्योति टांक के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर में अपने इंस्पेक्टर पति हनुवंत सिंह भाटी को बेकसूर और ज्योति पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। इस मामले में ज्योति ने शनिवार को जो दस्तावेज भास्कर को उपलब्ध करवाए उससे साफ होता है कि हनुवंत भाटी के ज्योति से लंबे समय से न केवल अंतरंग संबंध थे, बल्कि उनकी सगाई भी हो चुकी थी। 

अजमेर के पुलिस महकमे में विस्फोटक रूप से हलचल मचा चुके इस मामले में ज्योति टांक ने
शनिवार को बड़ा खुलासा किया है। ज्योति का कहना है कि इंस्पेक्टर हनुवंत भाटी से उसके अंतरंग रिश्ते थे। वे उससे शादी करना चाहते थे। दोनों की सगाई भी हो गई थी। उसे बहुत बाद में पता चला कि वे शादीशुदा हैं। ज्योति टांक के मुताबिक हनुवंत सिंह दिन रात उसे अपने निजी और सरकारी दोनों मोबाइल फोन से ढेरों एसएमएस करते थे। सरकारी मोबाइल पर तो अश्लील एसएमएस होते थे। उसने भास्कर को कुछ तस्वीरें और एसएमएस का रिकाॅर्ड उपलब्ध करवाया है जो यह साबित करने के लिए पर्याप्त हैं कि भाटी ज्योति से अंतरंग रिश्ते थे और वो शादी करना चाहते थे। 
 
इंस्पेक्टर की पत्नी चेतना भाटी ने ज्योति का अपहरण कर किया था टॉर्चर 
 
ट्रैफिक इंस्पेक्टर चेतना भाटी द्वारा शुक्रवार को ज्योति, एएसपी शरद चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के अगले ही दिन ज्योति ने बड़ा खुलासा किया है। ज्योति ने बताया कि चेतना भाटी ने उसका अपहरण किया, बुरी तरह टॉर्चर किया, मेरे मोबाइल से एसएमएस डिलीट किए, फिर भी उसके पास दूसरे मोबाइल में अनेक एसएमएस सुरक्षित हैं। इसकी उसने हार्ड कॉपी निकलवाई है। 
 
पहली मुलाकात में इंस्पेक्टर ने अपने को बताया था अनमेरिड

ज्योति के मुताबिक इंस्पेक्टर हनुवंतसिंह से उसकी मुलाकात योगा क्लासेज के दौरान ही 2011 में हुई थी। भाटी सरनेम से वह और उसकी मां गुमराह हो गए थे। हम माली समाज से हैं और हमारे में भी भाटी सरनेम होते हैं। हनुमान सिंह ने स्वयं को अनमेरिड बताया था। हमारी सगाई भी हो गई। हालांकि हमने कोई समारोह नहीं किया और न ही इसका कोई प्रमाण मेरे पास है। भाटी वैशालीनगर स्थित मेरे निवास स्थान पर आते रहते थे। बाद में हमें पता चला कि हनुवंतसिंह  विवाहित हैं। भाटी ने हमें यह स्पष्टीकरण दिया कि डाइवोर्स की प्रक्रिया चल रही है। 
 
(ज्योति का आरोप है कि नवंबर 2011 में एक दिन हनुवंत सिंह उसे मदार स्थित अपने घर ले गया। उसने मुझे पानी में कुछ मिलाकर पिला दिया, जिससे मुझे चक्कर आ गए। रात दस बजे के आसपास वो मुझे मेरे घर लेकर आया। मुझे बहुत ब्लीडिंग हो रही थी। नेचुरल और अन नेचुरल। मेरे से साथ उसने अपने घर पर क्या किया मेरी चेतना में यह नहीं है लेकिन बाद में जो एसएमएस आए उससे पता चला कि उसने मेरे साथ क्या किया। )

इंस्पेक्टर की एकतरफा मोहब्बत या झूठा प्यार: पढ़ें लड़की के मोबाइल के SMS

bhaskar news | Nov 30, 2014, 04:43AM IST
2 of 5

 
ज्योति टांक ने हनुवंतसिंह भाटी द्वारा भेजे गए एसएमएस का जो रिकाॅर्ड उपलब्ध करवाया है वो साफ करता है कि भाटी के उससे नजदीकी संबंध थे। एसएमएस 2011, 2012 के हैं। यहां कुछ प्रकाशित किए जा रहे हैं जो पूरे मामले का खुलासा करते हैं।
 
30 अक्टूबर की मध्य रात्रि 12 बजे के 16 मिनिट से लेकर 31 अक्टूबर 2011 को रात्रि 10 बजकर 18 मिनट तक हनुवंतसिंह के मोबाइल नंबर 9414526852 से किए गए छह एसएमएस का रिकाॅर्ड भास्कर को मिला है। 
 
रात 12 बजकर 16 मिनट : डियर देवी, आज मैंने आपके साथ अपने जीवन के पवित्रतम क्षण गुजारे, इतनी कृपा मुझ पर क्योंकर हुई। इस कृपा के लिए हम अपना सर हाड़ी रानी की तरह काट कर आपके दर पर पेश कर सकते हैं। आप एक राजपूत का इम्तिहान अभी इसी वक्त ले सकती हैं।
31 अक्टूबर को दिन में 11.08 : डियर यस्टरडे नाइट आई फेल्ट इनफिनिट द डिवाइन अफेक्शन ऑन युअर फेस इन युअर आईज टुअर्ड्स मी. रिमेनिंग थिंग्स आई विल डिस्कस. वाइड यू इन इवनिंग बिकॉज आई एम एट हॉम। 
 
दोपहर 12.50 बजे : डियर देट वाइज दी माय प्रेटियस्ट नाइट विथ आई नेवर गोट बिफोर इन माय लाइफ. प्रिय नाऊ आई एम अलॉन।
 
दोपहर 12.55 बजे : मैं पागल हो गया हूं. इतनी सारी खूबसूरती एक साथ कैसे झोली में गिर गई. डर लग रहा है।
 
दोपहर 1.48 बजे : डियर, वाट इज युअर ओपिनियन अबाउट लव, इज इट ए सिन? वाट इज रॉन्ग विथ इट।
 
रात 10.18 बजे : डियर, आई हैड द अल्टीमेट टाइम विथ यू लास्ट नाइट. उसकी खुशबू अभी तक मेरी रूह में बसी हुई है। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...