आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 नवंबर 2014

कोटा नगरनिगम भाजपा की झोली में कांग्रेस डालने वाली है

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट द्वारा कोटा नगरनिगम चुनाव में पार्षद टिकिट के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट और टिकिटों की सिफारिश से स्पष्ट होने लगा है के कोटा नगरनिगम भाजपा की झोली में कांग्रेस डालने वाली है ,,,,कोटा नगर निगम में कुल पैसठ वार्ड है चालीस वार्ड कांग्रेस के परम्परागत वोटर अल्पससंख्य्क बाहुल्य वार्ड है ,,,,कोटा के बुद्धिजीवी अब सियासी गुलामी से मुक्त होकर सियासी साक्षर हो गए है इसीलिए गुलाम मानसिकता के कोंग्रेसी अल्पसंख्यकों से अलग हठ कर आज़ाद अल्पसंख़्यकों ने कार्ययोजना तैयार की है और पर्यवेक्षकों को स्पष्ट रूप से बताया के कोटा में चालीस वार्ड अल्सपंख्य्क मतदाताओं से प्रभावित है जहां टिकिट वितरण में ईमानदारी बरतने पर कांग्रेस की जीत हो सकती है लेकिन इसके लिए कांग्रेस के अट्ठाईस शुद्ध अल्पसंख्यक बाहुल्य वार्डों में से कुल बीस वार्डों में अल्पसंख्य्क प्रत्याक्षी को टिकिट दे तो निश्चित तोर पर कांग्रेस पैतीस सीटों पर चुनाव जीत सकती है ,,लेकिन सुनने में आया है के पर्यवेक्षकों ने पिछली बार आठ अल्पसंखयक टिकिटों को आधार बनाकर एक दर्जन से भी कम टिकिट देने की सिफारिश की है अगर ऐसा होता है तो निश्चित तोर पर कांग्रेस कोटा में बीस से भी कम सीटों पर सिमट क्योंकि फिर चालीस अल्सपंख्य्क वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याक्षी को नाराज़गी का शिकार होना पढ़ेगा क्योंकि अब अल्सपंख्य्कों का शुद्ध नारा है वोट हमारे राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा और इसीलिए धर्मनिरपेक्ष कांग्रेस से अल्सपंख्य्कों की तवक़्क़ो है के कांग्रेस जैसे वोट मांगते वक़्त अल्पसंख्यकों के सामने धर्मनिरपेक्ष बनती है ऐसे ही टिकिट देते वक़्त भी और अल्सपंख्य्क प्रत्याक्षियों को वोट देते वक़्त भी कोंग्रेसियों को धर्मनिरपेक्ष बनना होगा ,,लेकिन यह तय है के अगर कांग्रेस बीस टिकिट अल्सपंख्य्कों को देती है तो पैतीस सीटें कोंग्रेस की नहीं तो कांग्रेस बीस से भी कम में सिमट कर रह जाएगी और इसकी जिम्मदारी कांग्रेस के टिकिट वितरण करने वालों की होगी ,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...