आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 नवंबर 2014

जहीर बोले-करियर तबाह करना चाहते थे ग्रेग, भज्जी का दर्द-7 खिलाड़ी थे निशाने पर

फाइल फोटो: जहीर खान सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी।
 
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल पर भारतीय क्रिकेटरों के हमले जारी हैं। इस लिस्ट में ताजा नाम जुड़ा है जहीर खान का। खान ने आरोप लगाया है कि पूर्व कोच ग्रेग चैपल उनका करियर तबाह करना चाहते थे। उन्होंने 2005-07 को भारतीय क्रिकेट के सबसे खराब समय बताते हुए कहा, "चैपल का चलता तो मेरा करियर तबाह हो जाता, जबकि मेरे अंदर काफी क्रिकेट बाकी थी। मैं आज भी खेल रहा हूं।" जहीर का यह बयान तब आया है जब भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'प्लेइंग इट माय वे' में चैपल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच, हरभजन सिंह ने ग्रेग चैपल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व कोच के निशाने पर सात खिलाड़ी थे। हरभजन ने कहा, 'चैपल के निशाने पर मैं, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा, युवराज सिंह थे।' इससे पहले सौरव गांगुली ने भी ग्रेग को खरी-खोटी सुनाई है। 
 
क्या कहा जहीर ने?
करियर में 311 टेस्ट और 282 वनडे विकेट लेने वाले जहीर खान ने कहा, "ग्रेग चैपल अपने विचार हम पर थोपते थे। यदि कोई उनके विचार का विरोध करता था तो उसके लिए खतरा साबित होते थे। मैं उनकी बातों से इतना कन्फ्यूज हो गया था कि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। "
 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ की जोरदार वापसी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा, "2005 में चैपल की बातों से मैं निराश हो गया था, लेकिन खुद की वापसी की उम्मीद कभी नहीं छोड़ा। 2006 के अंतिम समय में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैंने जोरदार वापसी की। यह परिणाम मेरा खुद पर विश्वास होने की वजह से निकला, वर्ना मेरा करियर तबाह होने के नजदीक था।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...