आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 नवंबर 2014

10 हजार की चिल्लर जेब में भरकर पहुंचे पर्चा भरने, अफसर को आ गए पसीने

घाटशिला. ये हैं रामचंद्र प्रसाद गुप्ता। ये घाटशिला रेलवे स्टेशन पर शौचालय की देखरेख करते हैं। जमानत राशि के लिए जमा किए गए सिक्के लेकर लुंगी-गंजी पहनकर एसडीओ ऑफिस पहुंचे। ये वे सिक्के हैं जो शौचालय का उपयोग करने आए लोगों द्वारा दिए गए थे। 10 हजार रुपए के सिक्के गिनने में अधिकारियों के पसीने छूटने लगे। गुप्ता विकलांग हैं। कहते हैं जन कल्याण और विकलांगों को हक दिलाने के लिए बहरागोड़ा विस क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ कर जनता की सेवा करना चाहता हूं।
 
कोल्हान : 16 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा
 
जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कोल्हान में चुनावी गतिविधियां जोर पकड़ती जा रही हैं। मंगलवार को कोल्हान प्रमंडल से विभिन्न पार्टियों के 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भर कर चुनावी  समर में कूदने का एेलान कर दिया। मंगलवार को नामांकन करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में रामचंद्र सहित, दिनेशानंद गोस्वामी, कुणाल षाड़ंगी, जोबा मांझी, अभय सिंह, कमलजीत कौर गिल, उपेंद्र सिंह, मंगल कालिंदी  शामिल हैं।  पश्चिम सिंहभूम जिला के पांच अन्य उम्मीदवार बुधवार को नामांकन पर्चा भरेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...