आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अक्तूबर 2014

मेरे गैर सियासी निष्पक्ष दोस्तों

मेरे गैर सियासी निष्पक्ष दोस्तों ,,कोटा वासियों प्लीज़ कांग्रेस और भाजपा विचारधारा से अलग हठकर चम्बल के तट पर बसे इस कोटा के हक़ की बात है वोह कोटा जो राजस्थान को पानी ,,बिजली ,,पत्थर ,,,इंजिनियर ,,डॉक्टर ,,,सी ऐ ,,,,और भारी भरकम राजस्व देता है ,,उस कोटा को भाजपा ने पहली बार बाबा जी का ठुल्लु हाथ में दिया है ,,,,आप कोटा के निवासी बनकर सियासत और सियासी विचारधारा को ताक़ में रखकर निर्भीक निष्पक्ष होकर अपनी राय दे ,,कांग्रेस के राज में कोटा का जो बदलाव ,,जो विकास जो सौंदर्यकरण हुआ वोह पुरे कोटा वासियों के सामने है ,,कोटा वासियों को यह भी पता है के कांग्रेस कार्यकाल में कोटा से आई आई टी चली गई ,,,,हाईकोर्ट की बेंच नहीं आई ,,रेवेन्यू बोर्ड की डबल बेंच नहीं आई ,,,कोटा कमिश्नरेट पुलिस प्रणाली लागू नहीं हुई ,,कोटा विकास प्राधिकरण नहीं बना ,,,,,,,लेकिन कोटा में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि के रूप में दो केबिनेट मंत्री और एक राजस्थान मदरसा बोर्ड का चेयरमेन मंत्री दर्जा वाला कांग्रेस का पर्तीिनिधित्व था ,,,अब भाजपा का शासन है ,,इस शासन में मंत्रिमंडल में केबिनेट तो दूर स्टेट मिनिस्टर भी कोटा को नहीं दिया दूसरा मंत्री दर्जा तो सवाल ही नहीं उठता ,,एक साल में कोई कार्ययोजना विकास की तैयार नहीं ,,कोटा विकास प्राधिकरण की शुरुआत नहीं ,,,एयरपोर्ट के लिए मुख्यमंत्री का साफ़ इंकार ,,,आई आई टी की नई कोई कार्ययोजना नहीं कांग्रेस के लगाये हुए कलेक्टर कमिश्नर है कमीशन सांसद जैसे निर्वाचित शख्सियत का अपमान कर रहे है ,,,क़ानून व्यवस्था बेहाल है ,,,,कोई जनसुनवाई नहीं ,,पुलिस कमिश्नरेट की कार्ययोजना नहीं ,,वगेरा वगेरा तो भाइयों बहनो भाजपा में कोटा सुरक्षित और विकसित है या फिर कांग्रेस में विकसित था और सरकार का प्रतिनिधित्व था भक्त जन बन कर नहीं प्लीज़ कोटा वासी बनकर दिल से दिल की बात कहना यार ,,,,,,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...