आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अक्तूबर 2014

आज हम आपकी मुलाक़ात पत्रकार पंडित बद्रीप्रसाद गोतम से कराते है

मित्रों आज हम आपकी मुलाक़ात पत्रकार पंडित बद्रीप्रसाद गोतम से कराते है ...यह हमारे बढ़े भाई भी है ...दोस्तों भाई बद्रीप्रसाद गोतम जिनका हमेशा मुस्कुराता चेहरा ...एक दुसरे से मेलमिलाप हंसी मजाक का जज्बा ..मदद का जज्बा इनकी धरोहर है और भाई बद्री प्रसाद गोतम अपनी इसी मिलकियत की वजह से आज पत्रकार साथियों में सभी के लियें दिल अज़ीज़ बने हुए है ..पाक्षिक अख़बार मंगलवर्धनि समाचार पत्र के मालिक प्रकाशक जिसका प्रकाशन सुव्यवस्थित साज सज्जा के साथ रंगीन प्रष्टों में मैगजीन की शक्ल में लगातार होता है इस पत्रिका में भाई बद्रीप्रसाद गोतम सिर्फ और सिर्फ पान बाज़ार की बात करते है ...पान ...गुटके ..सुपारी ...महमान नवाजी के लियें रखे जाने वाले माउथ फ्रेशर का प्रचार प्रसार करते है .......कोटा प्रेस क्लब के चुनाव के वक़्त इनकी भूमिका एक तरफ भामाशाह की होती है तो दूसरी तरफ कुशल प्रबंधकीय व्यवस्था के तहत अपने पेनल को चुनाव लड़ाने के लियें संयोजक पद का कार्यभार यह निहायत ही कामयाबी के साथ निभाते है और विकट परिस्थितियों में भी भाई बद्रीप्रसाद जी गोतम हारी हुई बाज़ी को जीत में बदल कर विपक्ष के पेनल को चोंका देते है ..चुनाव दोस्ताना होता है लेकिन चुनाव के वक्त भाई बद्रीप्रसाद जी गोतम भीष्म पितामाह की तरह प्रतिज्ञाबद्ध होकर अपने पेनल के साथ खड़े रहते है और फिर चाहे दुसरे पेनल में इनका निकटतम मित्र भी क्यूँ ना हो यह हाथ जोड़ कर उससे क्षमा याचना कर लेते है .....पंडित बद्रीप्रसाद गोतम कोटा प्रेस क्लब के चुनाव के रणनीतिकार ..वरिष्ठतम सदस्य ..मुखर वक्ता तो है ही सही लेकिन इनके ऊपर हाडोती पत्रकार परिषद जो पंजीकृत संस्थान है उसके प्रदेश अध्यक्ष की भी ज़िम्मेदारी है और यह इस ज़िम्मेदारी को भी बखूबी निभा रहे है ...हमारे बढ़े भाई पंडित बद्रीप्रसाद गोतम को मुबारकबाद बधाई ...................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...