आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अक्तूबर 2014

बीमारी का बहाना बना कर ऑपरेशन थियेटर में घुसे बदमाश, मेड से किया रेप

(पुलिस की गिरफ्त में आरोपी धर्मेंद्र और मुकेश)
 
पटना. कंकड़बाग में सिटी हॉस्पिटल की 30 वर्षीय मेड से कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र राय और उसके साथी मुकेश कुमार ने ऑपरेशन थियेटर में घुस कर दुष्कर्म किया फिर उठाकर अपने साथ ले गए। वारदात शुक्रवार देर रात की है। आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। नतीजतन अपराधी घबरा कर पीड़ित महिला को रामलखन पथ पर छोड़ कर भाग गए।
 
थोड़ी दूर जाकर विग्रहपुर के पास अपनी टाटा सफारी भी बदमाशों ने छोड़ दी। पूरी रात मशक्कत के बाद पुलिस ने शनिवार सुबह दोनों को दबोच लिया। टाटा सफारी भी जब्त कर ली। बदमाशों के पास से 3.15 बोर की पिस्टल, 4 गोली, 2 मोबाइल, सोने का लॉकेट, आधा किलो गांजा, बाइक भी बरामद की। धर्मेंद्र बीमारी का बहाना बनाकर दोस्त के साथ अंदर घुसा था। धर्मेंद्र हॉस्पिटल मालिक का भतीजा है।  उसने अपना गुनाह कबूल लिया है। हॉस्पिटल के कर्मियों की मिलीभगत की भी पड़ताल चल रही है। पढ़िए पेज-07 भी
 
नशे में धुत थे अपराधी, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद, प्रत्यक्षदर्शी ने दी पुलिस को जानकारी
 
धर्मेंद्र और मुकेश शुक्रवार की रात शराब और गांजा के नशे में धुत होकर अस्पताल पहुंचे थे। यहां रिसेप्शन के पास दोनों ने पहले एक महिला से छेड़खानी की, जिसे वहां मौजूद एक शख्स ने देख लिया। बदमाश अपनी मनमानी कर रहे थे, लेकिन उनके पास हथियार होने के कारण शख्स उसके बचाव में कुछ नहीं कर पाया। इस बीच किसी तरह वह महिला जान बचाकर वहां से निकल गई। इसके बाद दोनों हॉस्पिटल के अंदर गए और मेड को पकड़ लिया। उसे उठाकर ऑपरेशन थियेटर ले गए। इसी दौरान उस शख्स ने पुलिस को फोन कर पूरी वारदात की जानकारी दी, जिससे पुलिस को पूरा समय मिल गया। 
 
मीठापुर में रिश्तेदार के घर के पास हुई गिरफ्तारी :  धर्मेंद्र की तलाश में सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस रात भर छापेमारी करती रही। कुल 22 जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन पुलिस को सफलता सुबह नौ बजे मिली। पुलिस ने मीठापुर बस स्टैंड के पास धर्मेंद्र को उसके रिश्तेदार  के घर के पास से दबोचा। पुलिस के अनुसार वह छिपने के लिए जगह तलाशते हुए यहां पहुंच गया था। मुकेश साथ ही था। 
 
बाइक पर सवार थे दोनों बदमाश
 
  टाटा सफारी को विग्रहपुर में छोड़ने के बाद दोनों बदमाश एक बाइक -बीआर-01बीजे-2703 में सवार होकर भाग रहे थे। पुलिस ने दोनों को दबोचा और बाइक भी कब्जे में ले ली। एसएसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि बाइक किसकी  है यह पता लगाया जा रहा है। टाटा सफारी धर्मेंद्र की है यह बात सामने आयी है।
साढ़े 7 लाख रुपए की सोने की चेन पहने था धर्मेंद्र:  पुलिस को धर्मेंद्र के पास से भारी भरकम सोने की चेन मिली है। इसकी कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपए से अधिक है। चेन का कोई कागज आरोपी नहीं दिखा पाया है। 
 
सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने लिया कब्जे में
 
पुलिस ने अस्पताल में लगा सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है। इसमें वारदात की पूरी कहानी कैद है। इसकी जांच पुलिस कर रही है, जिसे साक्ष्य के रूप में पेश किया जाएगा। 
 
सूचना देनेवाले को पुलिस करेगी पुरस्कृत
 
एसएसपी ने कहा कि वे सूचना देने वाले शख्स को पुरस्कृत करेगी। समय रहते उसने सूचना दी, जिस कारण पुलिस गिरफ्तारी कर पाई । अन्यथा बदमाश भागने में सफल हो जाते।
 
हॉस्पिटल प्रबंधन जांच के घेरे में
 
पटना पुलिस इस गंभीर वारदात के अलग-अलग पहलुओं की जांच कर रही है। मुख्य आरोपी धर्मेंद्र हॉस्पिटल के मालिक हरिनंदन राय का भतीजा है। एसएसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि हॉस्पिटल प्रबंधन को भी जांच के दायरे में लाया जा रहा है। उनकी भूमिका संदेहास्पद लग रही है। वारदात की जांच करने पहुंची पुलिस से हॉस्पिटल के निदेशक संतोष, मैनेजर नीलेश और धर्मेंद्र के रिश्तेदार चंदन से पूछताछ की थी।
 
पुलिस के अनुसार इन सभी ने वारदात की जानकारी होने के बावजूद पुलिस को बरगलाने की कोशिश की। सभी पुलिस को उलझाए रखना चाहते थे। आरोपी ने हॉस्पिटल में आधे घंटे से अधिक समय बिताया। इस दौरान उसने पूरी मनमानी की, लेकिन कोई उसके बारे में कुछ नहीं बता रहा था। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेने के बाद पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। आगे की जांच में इन बातों का खुलासा किया जाएगा। 
 
हंस बीयर बार का मैनेजर है मुकेश
 
पुलिस ने जांच में पाया है कि दूसरा आरोपी मुकेश बायपास स्थित हंस बीयर बार का मैनेजर है। धर्मेंद्र के साथ उसकी नजदीकी हाल में बढ़ी है। वह अक्सर धर्मेंद्र के साथ घूमता-फिरता था। दोनों ने शुक्रवार रात को साथ शराब और गांजे का सेवन किया था। इसके बाद दोनों हॉस्पिटल आए थे। 
 
ना किसी ने रोका, ना किसी ने टोका
 
पूरी वारदात के दौरान आरोपियों को ना किसी ने रोका और ना ही टोका। अस्पताल के अंदर इस तरह की वारदात के बावजूद सभी की चुप्पी को पुलिस गंभीरता से ले रही है। पीड़ित महिला विवाहित है और हॉस्पिटल में काफी समय से काम कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...