आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अक्तूबर 2014

पुलिस महानिरीक्षक ने इन सभी सुझावों को पालनार्थ कोटा पुलिस अधीक्षक को भेज दिए थे

दोस्तों कोटा पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर रवि प्रकाश को उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद मेने कोटा में पिछले कई दिनों से लोगों को डरा धमकाकर अवैध चौथवसूली करने वालों के खिलाफ उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही करने सहित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे ,,और पुलिस महानिरीक्षक ने इन सभी सुझावों को पालनार्थ कोटा पुलिस अधीक्षक को भेज दिए थे ,,,अगर मेरे इन सुझावों पर पुलिस सतर्क होती ,,कार्यवाही करती तो शायद आज रुद्राक्ष ज़िंदा होता और कोटा की जनता सदमे में हताशा में नहीं होती ,,,,,जी हाँ दोस्तों एक माह पहले लिखित में दिए गए सुझावों में मेने लिखा था के ,कोटा में पिछले तीन वर्षों से लोगों को द्वारा धमका कर ,,,जान से मारने अपहरण की धमकी देकर अवैध चौथवसूली के लिए एक गिरोह सक्रिय है जो डॉक्टर ,,,इंजीनियर ,,,व्यापारियों और अन्य लोगों से अवैध चौथ वसूली कर रहे है लेकिन कई लोग डरके मारे पुलिस रिपोर्ट नहीं लिखाते है ऐसे लोगों को चिन्हित करे और उनमें विश्वास जाग्रत कर अपराधियों को पकड कर दंडित करवाये ,,,,,,,,,,,,,,मेने आगाह किया था के कोटा में प्रॉपर्टी ,,,वाहन फाइनेंस ,,,बी सी प्रणाली ,,कृषि भूमि और प्लॉटिंग ,,अपराध का कारण है ,,, मेने लिखा था वर्तमान में मोटर साइकल ,,,कार और दूसरे वाहनों के फाइनेंसर अवैध रूप से आपराधिक कारोबार में लगे है और यह लोग डरा धमका कर वाहन छीनने अवैध वसूली करने का अपराध करते है ,,, कबाड़े व्यवसाय को नियंत्रित करने ,,बीसी और अवैध फाइनेंस व्यवसाय को रोकने ,चिन्हित करने सूचीबद्ध करने ,,अवैध वाहनों का संचानलन रुकवाने ,,वाहनों से काली फिल्म हटवाने ,,,,पुलिस कर्मियों की बीट प्रणाली ,,मुक्खबीर प्रणाली ,,जनता से सहयोग सहभागिता प्रणाली को सही करने ,,,सी एल जी ,,शांति समिति सदस्यों में अपराधियों और दलालों को हटाकर बहतर लोगों को नियुक्त करने ,,,विशेष टास्क फ़ोर्स के नाम पर आंकड़े बढ़ाने के लिए फ़र्ज़ी मुक़दमे दर्ज कर पुलिस की एनर्जी खत्म करने और पुलिस का आम जनता में गिर रहे विश्वास को आत्मविश्वास में बदलने ,,कोचिंग छात्रों ,,बाहर से आये मज़दूर ,,बाहर से आये लोगों को नामज़द कर उनका रिकॉर्ड निर्धारित करने ,,,तत्काल फ़क़ीर से अमीरी के माहोल में आये लोगों के व्यवसाय और चाल चलन पर नज़र रखने ,,,सभी बीटों में पुलिस कर्मियों को सूचनाये एकत्रित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण देने सूचनाये एकत्रित करवाने ,,आम जनता की शिकायतों की सुनवाई करने उनका नियंत्रण मॉनिटरिंग अपने पास रखने और दोषी पुलिस कर्मियों को दंडित करने के सुझाव भी इस लिखित पत्र में शामिल थे ,,अपराध नियंत्रण के मामले में पुलिस प्रणाली को अधिनियम के प्रावधान लागू करने और बीट मुखबीर प्रणाली को मज़बूत बनाने के सुझाव थे ,,लेकिन कोटा पुलिस महानिरीक्षक ने इन सुझावों को निरीक्षित कर कोटा पुलिस प्रणाली पर लागू करने के निर्देश दिए ,,,,और बस यह सुझाव वी आई पी यात्राओं और त्योहारों के प्रबंधन की भेंट चढ़ गए नतीजा रुद्राक्ष का अपहरण और न्रशंस हत्या सामने है ,,,,अभी भी पुलिस सबक ले जनता पुलिस की आलोचना के साथ साथ उनकी पीठ भी थपथपाए और अपराध सुचना मामले में पुलिस का सहयोग करे ,,,,तो कोटा अपराध नियंत्रित होने की तरह एक क़दम बढ़ा सकता है क्योंकि जनता के सहयोग के बगैर पुलिस अकेली कुछ नहीं कर सकती ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...