आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अक्तूबर 2014

मोदी सरकार में सबसे अमीर मंत्री जेटली, पीएम की संपत्ति 5 महीने में 40 लाख घटी

मोदी सरकार में सबसे अमीर मंत्री जेटली, पीएम की संपत्ति 5 महीने में 40 लाख घटी
फाइल फोटो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
 
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कैबिनेट में शामिल सभी 44 मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्‍योरा दिया है। 72.10 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ वित्‍त मंत्री अरुण जेटली मोदी सरकार में सबसे अमीर मंत्री हैं, जबकि शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू की संपत्ति सबसे कम 20.45 लाख रुपए है। मोदी के पास 1.26 करोड़ रुपए की संपत्ति है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले पांच महीनों में उनकी संपत्ति 40 लाख रुपए कम हो गई है। माना जा रहा है कि ये पैसे उन्‍होंने दान में दे दिए हैं।

प्रमुख करोड़पति मंत्रियों की सूची

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह: 2.56
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज: 2.73
कानून एवं दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद: 14.91
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी: 3.34
जल संसाधन मंत्री उमा भारती: 1.62
आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल उरांव: 1.77
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर: 1.05
कृषि मंत्री राधामोहन सिंह: 2.47
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी: 4.15
वाणिज्‍य मंत्री निर्मला सीतारमण: 1.03
कोयला एवं बिजली मंत्री पीयूष गोयल: 31.67
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी: 37.68
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह: 2.67
अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला: 29.70
(सभी आंकड़े करोड़ रुपए में) 
 
मोदी सरकार के प्रमुख मंत्री जो नहीं हैं करोड़पति

लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र: 72.11
पूर्वोत्‍तर भारत मामलों के मंत्री जनरल वी के सिंह: 68.76
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू: 66.65
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान: 39.88
श्रम एवं रोजगार मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर: 44.90
स्वास्थ्य मंत्री हषर्वर्धन: 48.54
रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार: 60.62
(सभी आंकड़े लाख रुपए में) 
 
पीएम की संपत्ति घटी
मोदी ने इस साल अप्रैल में अपनी संपत्ति का जो ब्‍योरा दिया था, उससे उनकी हालिया संपत्ति की तुलना करने पर पता चलता है कि इसमें 40 लाख रुपए की कमी आई है। फिलहाल, उनकी संपत्ति 1.26 करोड़ रुपए है। माना जा रहा है कि मई में उन्‍होंने लड़कियों की भलाई के लिए जो बड़ा दान दिया था, उसी की वजह से यह कमी आई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंत्रियों की संपत्ति का ब्‍योरा जारी करने के अलावा यह भी बताया कि 64 सरकारी अधिकारी बतौर प्रधानमंत्री के पर्सनल स्‍टाफ के तौर पर काम कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...