आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 सितंबर 2014

ये है अमेरिका का सबसे महंगा स्टेडियम, यहां होगा MODI का मेगा-शो

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी इसी महीने के अंत में अमेरिका जा रहे हैं। ओबामा से मुलाकात के अलावा उनके जिस कार्यक्रम की सबसे ज्यादा चर्चा है, वह है न्यूयॉर्क में मैनहैटन के मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में 28 सितंबर को उनके भाषण की। वे ऐसा करने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष होंगे। 20 हजार की क्षमता वाले इस स्टेडियम को दुनिया के सबसे महंगे और लोकप्रिय वेन्यू के रूप में जाना जाता है। जानिए, मोदी के लिए क्यों खास है वहां भाषण देना और इसके लिए भारतीय समुदाय क्या तैयारी कर रहा है?
 
 
मोदी के लिए क्यों अहम है यह भाषण?
 
  • एनआरआई बड़े सपोर्टर हैं मोदी के। वे पहले भी व्हार्टन आदि में उन्हें बुलाते रहे हैं। ये मौका है उन्हें साथ लाने का।
  • अमेरिका खासकर न्यूयॉर्क के आसपास क्वींसबरो, न्यूजर्सी में एडिसन सिटी में गुजराती लोग खासी तादाद में हैं। वे मोदी को प्रत्यक्ष देख पाएंगे। 
  • अमेरिका में भारतीय समुदाय का बड़ा हिस्सा मोदी के वीज़ा विवाद को लेकर अमेरिकी सरकार पर दबाव डालता रहा है। वे उन्हें भी शुक्रिया अदा कर सकेंगे।
  • भारतीय जनसमूह के बीच से पूरे अमेरिका को संबोधित करने के लिए ऐतिहासिक मेडिसन स्क्वायर गार्डन से बढ़िया जगह कोई नहीं।
 
फिर मना क्यों किया था? 

जैसी कि अमेरिका से रिपोर्ट आई है-
  • महंगा टिकट बेचने का सुझाव था, लेकिन मोदी ने इनकार कर दिया।
  • कैश फॉर डिनर (पैसा लेकर प्रधानंत्री के साथ भोज का अवसर)। मोदी ने कहा यह अमेरिका में चलन है, भारत के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।
  • डोनर्स के साथ फोटो। मोदी ने कहा, वे पैसे के बदले कुछ नहीं करेंगे।
आज आखिरी दिन है रजिस्ट्रेशन के लिए
 
इंडियन-अमेरिकन कम्युनिटी फाउंडेशन मोदी के मेडिसन स्क्वायर गार्डन कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। करीब दो हजार पास सीनेटर, बुद्धिजीवियों और बिजनेस कम्युनिटी के लोगों को भेजे गए हैं। जबकि बाकी 18 हजार लोगों काे फ्री पास देने के लिए रविवार तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। उसके बाद लॉटरी के आधार पर टिकट दिए जाएंगे। आयोजन पर करीब 4 करोड़ रु. खर्च होंगे। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर चंद्रकांत पटेल ने अमेरिका से फोन पर "भास्कर' को बताया कि यह पैसा डोनेशन और स्पाॅन्सरशिप से जुटाया जा रहा है। इस स्थान के चयन से पहले भाजपा नेता विजय जॉली और सांसद राज्यवर्धन राठौर ने अमेरिका के 20 शहरों का दौरा किया। लेकिन सबसे सुविधाजनक मेडिसन स्क्वेयर गार्डन ही लगा।
 
लाइव टेलिकास्ट भी थ्री-डी होगा: मेडिसन स्क्वेयर गार्डन की क्षमता सीमित है, इसलिए भाषण के लाइव थ्री-डी टेलिकास्ट के राइट्स सैटेलाइट चैनलों को दिए हैं।
 
4 करोड़ खर्च
20 हजार लोगों की बैठने क्षमता
2 हजार लोगों को दिया निमंत्रण
18 हजार फ्री पास लॉटरी से
 
इसलिए मशहूर है मेडिसन स्क्वायर गार्डन
 
1969 में मोहम्मद अली और जो फ्रेज़र के बीच ऐतिहासिक बॉक्सिंग मुकाबला यहीं हुआ। 
1972 में एल्विस प्रेस्ले ने लगातार चार हाउसफुल परफॉर्मेंस दी थीं।
नामी पॉप गायक एल्टन जॉन इस एरिना में 64 शो कर चुके हैं।
1979 में पोप जॉन पॉल द्वितीय ने भी यहां से भाषण दिया था।
1968 में बनाए गए इस एरिना से पहले मेडिसन स्क्वायर गार्डन थिएटर न्यूयॉर्क सिटी में था।
1925 में बनी वह इमारत पॉप बैंड बीटल्स के शो के लिए चर्चित रही।
...और अब मोदी होंगे पहले विदेशी शासनाध्यक्ष जो यहां भाषण देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...