आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 सितंबर 2014

बड़ी बहन को दी किडनी, छोटी को दिल, घरवालों को पता लगा तो ले गए थाने


(सुमिता : बहन के घर अंकेश से परिचय हुआ। कोर्ट में शादी कर ली।)
 
पटना. बोरिंग रोड निवासी अंकेश रंजन। एमबीए-एमसीए करने के बाद दिल्ली के एक हॉस्पिटल में लैब चलाता है। अंगदान के क्षेत्र में भी काम करता है। दिल्ली के मुनिरका में रहता था। उसका परिचय वहीं पड़ोस में रहने वाली पिंकी से हुआ। पिंकी पटना से ही थी और पति के साथ रहती थी। आईबीएम में जॉब करने वाला पिंकी का पति उसे मारता-पीटता था। इस प्रताड़ना से उसकी एक किडनी खराब हो गई। जान-पहचान बढ़ी तो पिंकी ने यह बात अंकेश से साझा की। अंकेश से यह सब देखा नहीं गया। उसने अपनी एक किडनी पिंकी को देने का फैसला बगैर परिजनों को बताए कर लिया। इस कदम ने दोनों के रिश्तों काे काफी मजबूती दी। दोनों परिवार एक-दूसरे को जानने लगे। इन दोनों की कहानी में पिंकी की छोटी बहन सुमिता स्वराज की इंट्री हुई। सुमिता अपनी दीदी के दिल्ली स्थित आवास आई थी। मुलाकात बढ़ी, दोस्ती बढ़ी। पटना में भी अंकेश-सुमिता एक-दूसरे के घर आने-जाने लगे थे। मंगलवार को सुमिता और अंकेश ने पटना में कोर्ट मैरिज कर ली। रिजेंट सिनेमा के पास स्थित एक रेस्त्रां में अंकेश ने अपने दोस्तों को शादी की पार्टी दी। सुमिता की मां और पूरे परिवार को बुलाया गया। सभी आए लेकिन मेहमान बन कर नहीं गुस्से में लाल-पीले होकर। अंकेश को घसीटते हुए महिला थाना ले गए। और वहां शुरू हुआ हंगामा।
 
दरअसल, पिंकी को यह बात नागवार गुजरी कि  अंकेश ने बगैर उसे बताए या भरोसे में लिए उसकी छोटी बहन से शादी कर ली। इस बात पर दो घंटे तक थाने में हंगामा चलता रहा। अंकेश और सुमिता ने एक माह पहले शादी के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। मंगलवार को डेट पूरा होने के बाद दोनों ने शादी कर ली। लेकिन यह सब घरवालों से छिपाकर हुआ।
 
मैंने किडनी दी है- मेरी मां को मत बताना 
 
हंगामे के दौरान अंकेश के परिजनों को थाने बुलाने की बात हुई। यह सुन अंकेश चिंतित हो गया। पिंकी को किडनी देने की बात उसने अपने घरवालों को नहीं बताई थी। बोला- मेरी मां को मत बताना कि मैंने किडनी दान की है। पता चला तो वह टूट जाएगी। पुलिस वाले भी द्रवित हुए। किसी की जान बचाने को उसने किडनी कुर्बान जो कर दी थी। 
 
दोनों बालिग, साथ रहने को स्वतंत्र  
 
पिंकी ने मामले को थाने जरूर पहुंचा दिया, मगर कानूनन पुलिस के पास करने को कुछ भी नहीं है। महिला थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी ने कहा- यह इंटर कास्ट मैरिज है। दोनों ने एक माह पहले अर्जी दी थी। अब दोनों साथ रहने को स्वतंत्र है। शिकायत आई है इसलिए पुलिस दोनों परिवारों में सुलह का प्रयास जरूर करेगी। 
 
पुलिसवाले पिता भी थाने पहुंचे 
 
पिंकी के पिता पुलिस में हैं। वे भी थाने पहुंचे और बड़ी बेटी का साथ दिया। दरअसल इस बात की सबमें नाराजगी दिखी कि सुमिता ने बगैर बताए अंकेश से शादी कर ली। अपने पति से अलग रह रही पिंकी की नाराजगी बाकी सबसे ज्यादा थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...