आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 सितंबर 2014

पीएम बनने के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे मोदी का आनंदीबेन ने किया भव्य स्वागत

फोटो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। 
 
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद मंगलवार को पहली बार गुजरात पहुंचे। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने उनकी अगुआनी की। बाद में एक कार्यक्रम आयोजित कर आनंदीबेन पटेल ने मोदी का अभिनंदन किया।  इस दौरान मोदी को फूलों की माला पहनाई गई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गुजराती भाषा में लोगों को संबोधित भी किया। मोदी ने कहा कि गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में उनका अनुभव दिल्ली में बहुत काम आया। एयरपोर्ट पर स्वागत समारोह के बाद प्रधानमंत्री अहमदाबाद के त्रिमंदिर पहुंचे। यहां मोदी ने कहा कि गुजरात न तो उनके भरोसे है और न ही आनंदीबेन पटेल के। 
 
मोदी 17 सितंबर को 64 साल के हो जाएंगे। लेकिन वह चाहते हैं कि इस बार उनके समर्थक बुधवार को उनका जन्मदिन मनाने की जगह जम्मू-कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों की मदद करें। मोदी जन्‍मदिन पर मां का आशीर्वाद लेंगे और फिर उनका ज्‍यादातर वक्‍त कामकाज में ही बीतेगा। वह कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और चीनी राष्‍ट्रपति की मेहमाननवाजी करेंगे।
 
मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम: 
 
सुबह
-सबसे पहले गांधीनगर में माता हीरा बेन का अशीर्वाद लेंगे।
-महात्मा मंदिर में राज्य सरकार द्वारा आयोजित सत्कार समारंभ में भाग लेंगे।
-महात्मा मंदिर में प्रधानमंत्री के समक्ष राज्य सरकार की पिछले 100 दिनों की उपलब्धियां पेश की जाएंगी।
-मोदी के द्वारा कुछ योजनाओं की घोषणा की जा सकती हैं। कार्यक्रम में जरूरतमंदों की मदद की जानी है। 
 
दोपहर
-मोदी दिन में ढाई बजे जिनपिंग का स्वागत करने एयरपोर्ट जाएंगे।
-होटल हयात में जिनपिंग और चीन के प्रतिनिधि मंडल के साथ मीटिंग करेंगे।
-होटल हयात से जिनपिंग के साथ महात्मा मंदिर पहुंचेंगे। 
 
शाम
-साबरमती रिवरफ्रन्ट का जिनपिंग के साथ जायजा लेंगे।
-रिवरफ्रन्ट पर मोदी जिनपिंग के साथ डिनर करेंगे।
-डिनर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ओर जिनपिंग दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...