आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अगस्त 2014

सुवि आई हॉस्पिटल के डॉक्टर सुदेश पांडे ,,डॉक्टर विदुषी शर्मा पांडे और उनकी टीम कोटा में आँखों की बीमारी के मसीहा है

दोस्तों कहते है ,,आँख का आना भी बुरा ,,आँख का जाना भी बुरा ,,आँखे दिखाना भी बुरा ,,,,आँख से आंसू गिरना भी बुरा ,,,,,ज़िंदगी को रौशनी के साथ जीने का पूरा मज़ा देने वाले शरीर के अंग आँख की तकलीफ असहनीय दुखदायी होती है ,,लेकिन दोस्तों  कोटा में आँखों की सभी बीमारियों ,,दुःख तकलीफों को दूर करने के लिए सुवि आई हॉस्पिटल एंड लेसिक सेंटर तलवंडी कोटा राजस्थान के  डॉक्टर सुरेश कुमार पांडे ,,उनकी पत्नी डॉक्टर श्रीमती विदुषी शर्मा पांडे और उनकी टीम विश्व के आधुनिक सूक्ष्म यंत्रों से आँखों की सभी असाध्य बीमारिया चुटकियों में दूर करने की कामयाब कोशिशे कर लोगों की इस दुःख तकलीफ के मसीहा बन गए है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,चंडीगढ़ से पी जी करने के बाद डॉक्टर सुदेश पांडे पहले अमेरिका फिर आस्ट्रेलिया में आँखों के मर्ज़ और उनके इलाज का हुनर सीखते रहे ,,,,डॉक्टर सुदेश की पत्नी श्रीमती विदुषी पहले आल इंडिया मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट दिल्ली में आँखों की असाध्य बीमारी का रोग और उनके इलाज के तोर तरीके सीखती रही वहा  उन्होंने वाहवाही लूटी फिर उसके बाद आँखों की प्लास्टिक सर्जरी का हुनर सीखा और सिडनी आस्ट्रेलिया में इस हुनर में और विशेषज्ञता हांसिल की ,,,,डॉक्टर विदुषी राजस्थान में अकेली आँखों की सर्जरी की विशेषज्ञ है ,,,दोनों  पति पत्नी   आँखों की डॉक्टर विशेषज्ञों ने रुपया कमाने को दरकिनार करते हुए सिर्फ सेवाभाव से इस काम को अपने हाथों  में लिया ,,,,,,और अमेरिका ,,आस्ट्रेलिया ,,भारत की राजधानी दिल्ली की चकाचोंध को छोड़कर अपने वतन अपनी मिटटी के लोगों की आँखों की असाध्य ला इलाज बिमारियों के इलाज के लिए कोटा में सुवि आई हॉस्पिटल के रूप में तलवंडी में अपना काम शुरू किया ,,,,दृष्टी दोष ,,मायोपिया ,,हाइपरमेट्रोपिया ,,कॉन्टेक्ट लेंस ,,लेसिक लेज़र शल्य चिकित्सा ,,आँखों की प्लास्टिक सर्जरी ,,एस्टिग्मेटिज़्म ,,,अमलायोपिया कन्वर्जेंस इंसफिसेंसी आँखों का ड्राई होना ,,,,,विटरस हेमरेज सहित आँखों की सभी बीमारिया जिसमे पुतली की बीमारी ,,परदे की बीमारी ,,गुलूकोमा ,,,रेटिना की बीमारी सहित आँखों के सभी बहरी और अंदरुनी अंगों की लाइलाज बिमारियों का कोटा में इलाज शुरू किया ,,इसके लिए इस डॉक्टर दम्पत्ति को थोड़ी समस्या ज़रूर आई लेकिन इन्होने हिम्मत नहीं हारी और विश्व की बहतरीन महंगी से महंगी आँखों के इलाज के लिए सभी प्रकार की मशीने मंगवाई ,,तलवंडी में अस्पताल बनाकर वहां अपनी सेवाएं शुरू की ,,,आज इस डॉक्टर दम्पत्ति ने  आँखों के इलाज का काम समर्पण और सेवाभाव से शुरू किया है ,,रुपया कमाना इनके लिए अहमियत की बात नहीं है ,,इनका मरीज़ जो अपनी बीमारी से तड़पता रोता बिलखता आता है वोह खुश होकर हँसता हुआ ठीक और तंदरुस्त होकर जाए यही इनकी कमाई है ,,सुवि नेत्र चिकत्सालय की खूबी है के यहां अंतर्राष्ट्र्रीय स्तर के असाध्य बीमारी से ग्रसित रोगी भी आकर इलाज  कराते है ,,सरहद पार भारत पर दुश्मनी से आक्रमण करने वाला नफरत फैलाने वाला पाकिस्तान का नागरिक जब भारत आता है तो उसकी आँखों की रौशनी सुवि चिकित्सालय के यही दम्पत्त्ति डॉक्टर वापस लौटाकर देते है ,,,,छोटा हो ,, बच्चा हो ,,,,बूढ़ा हो ,,महिला हो जो भी हो वोह इनके चिकित्सालय में असाध्य आँखों की बीमारी के इलाज के लिए आता है और मुस्कुराता हुआ खुश होकर  जाता है ,,,,,वर्ष 2006 से इनकी सेवाकाल में इस दम्पत्ति ने अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ हज़ारों हज़ार ऑपरेशन कर कमाल किया है ,,,कल गणेश चतुर्थी थी इसी दिन इस दम्पत्ति ने एक मासूम बच्ची की आँख की प्लास्टिक सर्जरी कर उसे नई रौशनी नया जीवनदान दिया है ,,,,,,कम फीस ,,कम खर्च ,,गरीबों के लिए विशेष सुविधा ,,अगर कहीं है तो वोह इस  नेत्र चिकत्सालय में देखने को मिलती है ,,,,,,,आँखों की बीमारी का प्राथमिक उपचार कैसे हो ,,,आँखों का बिमारियों से बचाने के लिए पूर्व उपाय कैसे हो इसके लिए विशेष अभियान चलकर सुवि नेत्र चिकित्सालय की टीम समाज सेवी कार्यों में भी जुटी है ,,इनकी मोबाइल वें बुज़ुर्ग मरीज़ों को घरों पर भी जाकर देखती है और उनका घर बैठे इलाज करने की सुविधा देती है ,,,,,,,,,,आधुनिक कहावत हो गयी है के डॉक्टर भगवान से शैतान बन गए है ,,लेकिन दोस्तों सुवि आई हॉस्पिटल एंड लेज़र सेंटर के यह दम्पति डॉक्टर सुदेश कुमार पांडे ,,विदुषी शर्मा पांडे और इनकी पूरी टीम ने डॉक्टरों के खिलाफ इस दुष्प्रचार को अपने आचरण ,,अपने समर्पण ,,चिकत्सक बनने  के पूर्व एम सी आई विधि नियमों के तहत ली गयी शपथ के तहत काम करके चिकितसकों के खिलाफ सभी दुष्प्रचार को गलत साबित करते हुए लोगों के ज़हन में एक बात फिर से बिठाई है के अगर भगवान के बाद इस पृथ्वी पर कोई दुसरा भगवान है तो वोह डॉक्टर है वोह डॉक्टर है ,,और ऐसे डॉक्टर ,,सुवि आई हॉस्पिटल के डॉक्टर सुदेश पांडे ,,डॉक्टर विदुषी शर्मा पांडे और उनकी टीम के रूप में कोटा की धरती पर नज़र आते है ,,,,,,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...