आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 अगस्त 2014

सेक्‍स स्‍कैंडल की जद में आए सीएम के बेटे के बचाव में शरद बोले- उसे भी लगती है 'भूख'



सेक्‍स स्‍कैंडल की जद में आए सीएम के बेटे के बचाव में शरद बोले- उसे भी लगती है 'भूख'
फाइल फोटो- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष शरद यादव की।
 
पटना. बिहार के सीएम जीतन राम मांझी के बेटे प्रवीण का नाम कथित तौर पर एक सेक्‍स स्‍कैंडल से जुड़ने के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने उनके बचाव में अजीबोगरीब सफाई दी है। शरद ने मंगलवार को कहा कि सीएम के बेटे के सीने में भी दिल है। शरद ने कहा, 'क्या मुख्यमंत्री का बेटा आदमी नहीं है? उसे भी दूसरे लोगों की तरह भूख लगती है। वह भी खाना खाता है। क्या शरीर को सिर्फ भोजन की ही जरूरत होती है? मानव शरीर को दूसरी चीजों की आवश्‍यकता भी पड़ती है। मुख्यमंत्री के बेटे ने कुछ भी गलत नहीं किया।' बता दें कि प्रवीण मांझी पर आरोप है कि वह मंगलवार शाम एक महिला पुलिसकर्मी और अपने कुछ दोस्तों के साथ बोध गया स्थित होटल आरके पैलेस पहुंचे थे। यह भी आरोप है कि प्रवीण पहले भी कई बार इस महिला पुलिसकर्मी के साथ होटल बुक कराते रहे हैं। मामला उस वक्‍त सामने आया, जब कथित तौर पर पुराना उधार चुकता न करने की वजह से होटल कर्मचारियों की प्रवीण से झड़प हो गई।    
 
मीडिया पर मढ़ा दोष 
शरद यादव ने कहा, 'सीएम के बेटे ने कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की। अगर दो व्यस्क स्त्री-पुरुष के बीच रजामंदी से कुछ होता है तो उसमें गलत क्या है? हां, अगर कोई किसी के साथ जोर-जबरदस्ती करता है तो उसकी हरकत कानून के खिलाफ मानी जाती है। पता नहीं तुम लोग (मीडिया) क्यों मुख्यमंत्री के बेटे के पीछे पड़े हो?' 
 
बीजेपी ने घेरा 
भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है कि पुलिस इस मामले को रफादफा करने में लगी हुई है। हालांकि, पुलिस ने सुशील मोदी के इन आरोपों से इनकार किया है। राज्‍य के डीजीपी ने कुछ वक्‍त पहले कहा था कि उन्‍हें इस बारे में सूचना मिली है और मामले की जांच हो रही है। बता दें कि बीजेपी ने मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी के इस्‍तीफे और उनके बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है। हालांकि, सीएम अपने बेटे के बचाव में कह चुके हैं कि अगर उनका बेटा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहा है तो किसी और को क्या आपत्ति है?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...